महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने कहा कि इससे साफ है कि अगर कोई भी पाकिस्तान से 'जय मोदी' का नारा लगाएगा तो उसे देश की नागरिकता के साथ-साथ पद्म श्री पुरस्कार भी मिलेगा. यह देश के लोगों का अपमान है.
Maharashtra Minister & NCP leader Nawab Malik on Adnan Sami conferred with Padma Shri award: It's a clear cut case that if anyone from Pakistan will chant 'Jai Modi', he'll get citizenship of the country as well as a Padma Shri award. It is an insult to the people of the country. pic.twitter.com/UV6jqMKCHv
— ANI (@ANI) January 27, 2020
क्या बोले दिग्विजय सिंह
इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी अदनान सामी को पद्म श्री सम्मान दिए जाने पर कहा कि सरकार अगर पाकिस्तानी मुस्लिम को नागरिकता दे सकती है तो सीएए की जरुरत क्यों हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि अदनान सामी को नागरिकता की सिफारिश करने के लिए मेरी आलोचना की गई थी. मुझे खुशी है कि उन्हें नागरिकता मिली और पद्म श्री पुरस्कार भी मिला. यदि सरकार एक पाकिस्तानी मुस्लिम को नागरिकता दे सकती है, तो नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लाने की क्या जरूरत है?
इसे भी पढ़ें--- शाहीन बाग में बोले दिग्विजय, दिल्ली पुलिस के आका करा रहे सबकुछ
उन्होंने कहा कि इसे हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा करने के लिए लागू किया गया है.
इसे भी पढ़ें--- टीवी क्वीन एकता कपूर को मिला पद्मश्री अवॉर्ड, बनाए हैं 130 से ज्यादा सीरियल्स
मोदी सरकार ने 25 जनवरी को इस वर्ष नागरिक सम्मान से सम्मानित किए जाने वाले लोगों की सूची जारी की. इस सूची में पाकिस्तान में जन्मे और कुछ साल पहले ही भारत की नागरिकता हासिल करने वाले गायक अदनान सामी का भी नाम था. अदनान सामी को 'पद्म श्री' से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. इस फैसले के बाद लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया आ रही है.