scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बर्ड फ्लू की एंट्री से हड़कंप... 10 किलोमीटर का एरिया अलर्ट जोन घोषित

महाराष्ट्र के चंद्रपुर के मंगली गांव और आसपास के 10 किलोमीटर के दायरे को बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लुएंजा H5N1) की एंट्री के बाद ‘अलर्ट जोन’ घोषित कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि संक्रमित मुर्गियों को मारने की कार्रवाई होगी. इसी के साथ अन्य एहतियाती कदम भी उठाए जा रहे हैं.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बर्ड फ्लू से हड़कंप. (Representational image)
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बर्ड फ्लू से हड़कंप. (Representational image)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बर्ड फ्लू की एंट्री के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. यहां मंगली गांव और उसके आसपास 10 किलोमीटर के दायरे को 'अलर्ट जोन' घोषित कर दिया है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कलेक्टर और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, 25 जनवरी को ब्रह्मपुरी तहसील के मंगली गांव में पोल्ट्री फॉर्म पर पक्षियों की मौत हो गई थी. इस मामले की खबर मिलने पर पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लिए और जांच के लिए पुणे और भोपाल भेजे. इसके बाद जब लैब से रिपोर्ट आई तो उसमें बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा एच5एन1) की पुष्टि हुई.

रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया. चंद्रपुर कलेक्टर और डीडीएमए के अध्यक्ष ने मांगली गांव और उसके 10 किलोमीटर के दायरे को 'अलर्ट जोन' घोषित कर दिया. अधिककारियों का कहना है कि जोन में संक्रमण को रोकने के लिए वैज्ञानिक तरीकों को अपनाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 4200 चूजों की मौत से हड़कंप... बर्ड फ्लू के खतरे के बीच संक्रमण की आशंका, प्रशासन ने शुरू की जांच

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि यहां मांगली, गेवरलाचक और जूनोनाटोली में पोल्ट्री बर्ड रैपिड रिस्पांस टीम के माध्यम से संक्रमित पक्षियों को मारा जाएगा. प्रशासन के अनुसार, संक्रमित मुर्गियों को वैज्ञानिक विधि से नष्ट किया जाएगा. बचे हुए पशु आहार और अंडे को भी नष्ट कर दिया जाएगा.

इसके अलावा प्रभावित क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. जोन में जीवित और मृत मुर्गी, अंडे, चिकन, पक्षी आहार, सहायक सामग्री और उपकरणों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. प्रभावित पोल्ट्री फार्मों के एंट्री गेट और परिसर को सोडियम हाइपोक्लोराइट या पोटेशियम परमैंगनेट से साफ करने को कहा गया है. संक्रमित एरिया के 5 किलोमीटर के दायरे में पोल्ट्री और चिकन की दुकानें बंद रहेंगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement