scorecardresearch
 

सगाई और प्री-वेडिंग शूट के बाद पसंद नहीं आया दूल्हा तो दुल्हन ने दी सुपारी, शादी से पहले हत्या की साजिश, 5 गिरफ्तार, दुल्हन फरार!

शादी से पहले सगाई और प्री-वेडिंग शूट तक सब कुछ ठीक था, लेकिन जब दुल्हन को दूल्हा पसंद नहीं आया, तो उसने एक खौफनाक साजिश रच डाली. दरअसल, यह मामला महाराष्ट्र के पुणे जिले का है. यहां लड़की ने अपने मंगेतर को मारने के लिए 1.50 लाख रुपये की सुपारी दे दी. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दुल्हन अब भी फरार है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Screengrab)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Screengrab)

महाराष्ट्र के पुणे से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. शादी से पहले सगाई और प्री-वेडिंग शूट हो चुका था, लेकिन जब दुल्हन को दूल्हा पसंद नहीं आया, तो उसने खौफनाक साजिश रच डाली. शादी से बचने के लिए उसने अपने मंगेतर को ही रास्ते से हटाने की ठान ली और उसकी हत्या की सुपारी दे दी. पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन खुद दुल्हन अब भी फरार है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, अहिल्यानगर के श्रीगोंडा तालुका की रहने वाली मयूरी सुनील डांगड़े की शादी कर्जत तालुका के माही जलगांव के सागर जयसिंह कदम से तय हुई थी. परिवारों ने पूरी तैयारियां कीं, सगाई हो चुकी थी और यहां तक कि प्री-वेडिंग शूट भी करवा लिया गया था. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इस बीच मयूरी का मन बदल गया. उसे सागर कदम पसंद नहीं आया और वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन सगाई टूटने से बदनामी होती, इसलिए उसने एक खतरनाक साजिश रच दी.

1.50 लाख रुपये में दी गई हत्या की सुपारी

मयूरी ने खौफनाक साजिश में अपने एक साथी संदीप गावड़े को शामिल किया और दोनों ने मिलकर सागर कदम को मारने के लिए 1.50 लाख रुपये की सुपारी दे दी. सागर की हत्या को अंजाम देने के लिए कुछ और लोग भी शामिल किए गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: संत कबीरनगर: पहले पत्नी की शादी प्रेमी से करवाई, फिर 4 दिन बाद वापस ले लाया, बोला- बच्चों को नहीं पाल रहा था

सागर कर्जत तालुका के माही जलगांव का रहने वाला है. वह एक होटल में खाना बनाने का काम करता है. 27 फरवरी की शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपने काम से लौट रहा था, तभी दौंड तालुका के खामगांव फाटा के पास यवत पुलिस क्षेत्र में एक होटल के पास कुछ लोगों ने रोक लिया. हमलावरों ने सागर पर डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और बुरी तरह पीटकर फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल सागर ने किसी तरह खुद को संभाला और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद यवत पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई.

जब पुलिस ने इस हमले की तहकीकात शुरू की तो संदिग्ध आरोपी आदित्य शंकर दांगड़े और अन्य का नाम सामने आया. पुलिस ने उन्हें श्रीगोंडा जिले से हिरासत में लिया और जब पूछताछ की गई तो पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया. उन्होंने बताया कि यह सब मयूरी डांगड़े के इशारे पर किया गया था. उसने खुद अपने मंगेतर की हत्या की सुपारी दी थी.

पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में आदित्य शंकर दांगड़े, संदीप दादा गावड़े, शिवाजी रामदास जरे, सूरज दिगंबर जाधव और इंद्रभान सखाराम कोलपे के नाम सामने आए हैं. ये सभी आरोपी अहिल्यानगर के रहने वाले हैं. वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली है, लेकिन साजिश की मास्टरमाइंड दुल्हन अब भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement