अमरावती में सोमवार को एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने इंडिया बुल्स के दफ्तर में फिर से तोड़फोड़ मचाई. यहां पहुंचे कार्यकर्ताओं ने इंडिया बुल्स पावर लिमिटेड के ऑफिस के बाहर लगे बैनर फाड़ दिया और फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया.
इंडिया बुल्स के दफ्तर पर हमला राज ठाकरे के बयान के बाद हुआ. राज ने इंडिया बुल्स को पावर प्रॉजेक्ट के लिए पानी दिए जाने का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि अगर पानी देना बंद नहीं किया गया तो एमएनएस इस मुद्दे पर आंदोलन करेगी.
गौरतलब है कि रविवार रात को मुंबई के लोअर परेल इलाके में कथित रूप से एमएनएस कार्यकर्ताओं ने इंडिया बुल्स कंपनी के दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की थी. इस हंगामे में कंपनी के दो कर्मचारी भी जख्मी हो गए थे. इस संबंध में मुंबई पुलिस ने एमएनएस के 5 कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया.
गौर करने वाली बात यह है कि यह पहला मौका नहीं है जब एमएनएस कार्यकर्ताओं की दादागीरी का मामला सामने आया है. इससे पहले कई बार उत्तर भारतीयों के खिलाफ एमएनएस ने 'नफरत की राजनीति' का सहारा लिया.
चौंकाने वाली बात यह है कि कुछ ही दिन पहले एमएनएस के विधायक राम कदम को महाराष्ट्र विधानसभा के अंदर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किये गए थे . हालांकि उन्हें सोमवार को जमानत दे दी गई है.