पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले लंबे समय तक सहयोगी रही शिवसेना के साथ गठबंधन तोड़ने का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि गठबंधन टूटने से बीजेपी की असली ताकत सामने आई.
फड़नवीस ने पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की शनिवार को शुरू हुई बैठक से पहले एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगर हमने यह फैसला नहीं किया होता, तो हम कभी भी अपनी असली ताकत नहीं जान पाते. अपनी ताकत के बोध ने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनने में हमारी मदद की है.’ पिछले साल अक्तूबर में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीटों की साझीदारी को लेकर परस्पर स्वीकार्य समझौता नहीं हो पाने पर बीजेपी ने लंबे समय तक सहयोगी रही शिवसेना के साथ गठबंधन तोड़ लिया था.
एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने के बाद फड़नवीस के मुख्यमंत्री बनने के एक महीने बाद शिवसेना राज्य सरकार में शामिल हुई. फड़नवीस ने कहा कि फैसले का बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने समर्थन किया था और इस कदम को उनकी तरफ से पूरा समर्थन मिला.
फड़नवीस ने कहा, 'हम नहीं जानते थे कि हमें बिना हमारी सहयोगी के चुनाव में जाना पड़ेगा. चुनाव से सिर्फ तीन दिन पहले हमने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को कॉल किया और हालात की जानकारी दी. हमने उनसे कहा कि हमें चुनाव लड़ना है. उस समय अमित शाह ने हमसे कहा कि जो भी फैसला हम करेंगे, वह हमारे साथ खड़े रहेंगे.'
शाह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'विधानसभा चुनाव के दौरान अमित भाई ने पूरे एक महीने के लिए महाराष्ट्र को अपना घर बना लिया. उन्होंने राज्य के वरिष्ठ नेताओं से कहा कि वे क्षेत्र में जाएं और जीत सुनिश्चित करें, जबकि वह सबको प्रोत्साहित करते रहे.'
-इनपुट भाषा