scorecardresearch
 

महाराष्ट्र चुनाव के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे शाह, मिलने पहुंचे फडणवीस

केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को मुंबई पहुंचे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया. शाह ऐसे समय पर महाराष्ट्र आएं हैं, जब फ्लोर टेस्ट में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन वाली उद्धव ठाकरे सरकार पास हो गई. उद्धव ठाकरे को 169 सदस्यों का समर्थन मिला. जबकि महाराष्ट्र विधानसभा में  बहुमत का जादुई आंकड़ा 145 है.

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करते महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देंवेद्र फडणवीस (फोटो-ANI)
गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करते महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देंवेद्र फडणवीस (फोटो-ANI)

Advertisement

  • पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया स्वागत
  • उद्धव सरकार फ्लोर टेस्ट में हो गई पास

केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को मुंबई पहुंचे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया. शाह ऐसे समय पर महाराष्ट्र आएं हैं, जब फ्लोर टेस्ट में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन वाली उद्धव ठाकरे सरकार पास हो गई. उद्धव ठाकरे को 169 सदस्यों का समर्थन मिला. जबकि महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 145 है.

इस तरह हुआ था फैसला

अमित शाह का फ्लोर टेस्ट के दिन जाना अहम माना जा रहा है. बहरहाल बता दें कि इससे पहले, संसद भवन में पिछले मंगलवार दोपहर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की मीटिंग में महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस का सीएम पद से इस्तीफा दिलाने का फैसला हुआ.

Advertisement

वजह यह रही कि पार्टी के शीर्ष नेताओं को किसी भी स्थिति में सरकार बचाने के लिए बहुमत की व्यवस्था होती नहीं दिख रही थी. उन्हें लगा कि अल्पमत में होने के बावजूद फ्लोर टेस्ट का सामना करने पर ज्यादा किरकिरी की गुंजाइश है.

आधे घंटे चली थी मीटिंग

26 नवंबर को संविधान दिवस पर राज्यसभा और लोकसभा के विशेष संयुक्त सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग ले रहे थे. इस दौरान महाराष्ट्र मसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया. सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत परीक्षण कराने का आदेश दे दिया. विशेष संयुक्त सत्र खत्म होने के बाद तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी के कक्ष में अमित शाह और जेपी नड्डा महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर बात करने पहुंचे. करीब आधे घंटे तक तीनों नेताओं की यह मीटिंग चली.

Advertisement
Advertisement