महाराष्ट्र के औरंगाबाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद इम्तियाज जलील ने कहा है कि भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए हमारी पार्टी किसी भी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार के साथ भी भाजपा जाने को तैयार है.
इम्तियाज जलील और महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता राजेश टोपे के बीच मुलाकात हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जलील ने बताया कि दो दिन पहले टोपे ने उनके घर आकर उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान राजनीतिक चर्चा भी हुई थी. जलील ने कहा कि हर बार हमें बीजेपी की बी टीम कहा जाता है, तो हमने एनसीपी के साथ गठबंधन करने की पेशकश की है, देखते हैं आगे क्या होगा.
जलील ने कहा कि AIMIM को कोई भी दल अपने गठबंधन में शामिल नहीं करता है जबकि हर पार्टी मुस्लिमों का वोट चाहती है. जलील ने कहा कि अगर कांग्रेस चाहती है कि हम गठबंधन में आए तो हम इसके लिए तैयार हैं. जलील ने कहा कि अगर आज देश का सबसे ज्यादा नुकसान कोई कर रहा है तो वह बीजेपी है. उन्होंने कहा कि हम भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए जो भी करना होगा, करने को तैयार हैं.
आतंकी अजमल कसाब से की संभाजी भिड़े की तुलना
औरंगाबाद सांसद इम्तिजाय जलील ने संभाजी भिड़े की तुलना आतंकी अजमल कसाब से की है. आजतक से खास बातचीत में इम्तियाज जलील ने कहा कि मुंबई 26/11 आतंकी हमले के दोषी आतंकी अजमल कसाब ने देश को कामजोर करने के लिए, तोड़ने के लिए बंदूक का इस्तेमाल किया था और अब भिड़े गुरुजी जैसे लोग अपनी जुबान से समाज में नफरत पैदा कर रहे हैं. इम्तियाज संभाजी भिड़े को गुरु मानने से इनकार कर दिया. इम्तियाज के अनुसार, गुरुजी लोगों को अच्छी शिक्षा देते हैं, सही मार्गदर्शन करते हैं.
सांसद इम्तियाज़ के मुताबिक, भिड़े जैसे शख्स को गुरु की उपाधि देने की कोई वजह ही नहीं है. भिड़े ने जो इस्लाम धर्म के बारे में कहा था, वो सही नहीं है. इम्तियाज़ जलील ने कहा कि कोई भी धर्म बुरा नहीं है और न ही बुरा सीखाता है. फिर चाहे वह हिंदुइज़्म हो, जैनिज़्म हो, क्रिश्चियनिटी, सिख़िज़्म हो या फिर इस्लाम. सभी धर्म अच्छी सीख देते हैं. सांसद इम्तियाज के मुताबिक, लोग अच्छे या बुरे हो सकते हैं लेकिन धर्म नहीं.
इम्तियाज जलील ने कहा कि वो भिड़े गुरुजी के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि भिड़े जैसे लोगों की जगह थाने में नहीं बल्कि मेंटल हॉस्पिटल में है.
ये भी पढ़ें