महाराष्ट्र में इन दिनों औरंगजेब को लेकर सियासत चल रही है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में AIMIM चीफ ओवैसी के दौरे को लेकर कहा था कि यह कौन सी औरंगजेब की औलाद महाराष्ट्र में आई है. इसको लेकर ओवैसी ने अमरावती में उन्हें जवाब दिया है.
AIMIM चीफ ने कहा है कि हम अब्बा जान आदम की औलाद हैं. ओवैसी ने कहा, "हमारे आदम ने दुनिया में पहला कदम हिंद में रखा. अब्बा जब यहां कदम रखे तो ये अब्बा की जमीन हो गई. अब इस जमीन से कोई निकलने वाला नहीं है. हम सब लोग आदम की औलाद हैं. बाबा आदम हमारे डैडी, अब्बा, पप्पा हैं. क्या हम आपको किसी की औलाद बोलते हैं. इसके साथ ही फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा कि अरे तुम औलाद के एक्सपर्ट हो क्या?"
मुस्लिमों की हत्या को लेकर उठाए सवाल
ओवैसी ने शिंदे सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बेहोशी में सरकार चला रहे हो क्या? मई और जून महीने में 10 दिनों के भीतर दो मुसलमानों की पीट-पीटकर हत्या होती है, उनके पास सिर्फ मांस मिलता है. आप यह कौन सी हुकूमत चला रहे हैं. सिर्फ अंसारी नाम है, इसलिए जान ले ली जाती है तब किसी की दुकान नहीं खुलती. न शिंदे साहब की और न शरद पवार की. ये सिर्फ चुनाव आने के बाद ही ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं.
ओवैसी ने किया संविधान का जिक्र
इसके साथ ही ओवैसी ने संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि जब भारत का संविधान बना. उस पहली किताब में संविधान सभा के जितने लोग थे, उन सबने हस्ताक्षर किए. उनका दिमाग, उनकी सोच, फिक्र, कुर्बानी नरेंद्र मोदी से बड़ी थी, मुझसे भी बड़ी थी. उस पहली किताब में सबके फोटो हैं. उसमें टीपू की भी फोटो है. आपमें दम है तो उस फोटो को निकालो. उसमें अकबर की फोटो, झांसी की रानी की फोटो, गुरु नानक की फोटो, राम-सीता-लक्ष्मण की फोटो. यही तो भारत है.
ओबामा के बयान को लेकर पीएम को घेरा
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि बराक ओबामा ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान कहा कि भारत में मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है. ओबामा जब दिल्ली आए थे तो हमारे पीएम ने उन्हें चाय पिलाई थी. पीएम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं और बराक तू-तड़ाक में बात करते हैं, लेकिन फिर ओबामा ने फिर ऐसा क्यों कहा?