scorecardresearch
 

AIMIM के पार्षद ने वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा का किया विरोध, BJP पार्षदों ने की धुनाई

औरंगाबाद नगर निगम सभागृह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि सभा का विरोध करने पर एआईएमआईएम के पार्षद की धुनाई कर दी गई.

Advertisement
X
अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो)
अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो)

Advertisement

औरंगाबाद नगर निगम सभागृह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के प्रस्ताव का विरोध करने वाले एआईएमआईएम के पार्षद की बीजेपी पार्षदों की ओर से जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद एआईएमआईएम ने सफाई में कहा कि पार्षद मतीन ने खुद ही यह निर्णय लिया था और पार्टी का इस फैसले से कुछ लेना-देना नहीं है.

एआईएमआईएम के पार्षद मतीन पहले भी सभागृह में वंदे मातरम गाने का अकेले विरोध कर चुके हैं.

औरंगाबाद महानगरपालिका में शुक्रवार को समान्तर पानी योजना वाटरवाइप लाइन के लिए मीटिंग रखी गई थी, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद शुक्रवार को औरंगाबाद नगर निगम में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही थी, इसी वक्त एआईएमआईएम के पार्षद सैय्यद मतीन ने श्रद्धांजलि सभा का विरोध करना शुरू कर दिया.

Advertisement

निलंबन की मांग

उनके इस अप्रत्याशित विरोध से सभा में हडकंप मच गया और गुस्साए बीजेपी पार्षदों ने एमआईएम के पार्षद मतीन को भरी सभा में पिटना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद सभी पार्षदों ने मतीन पर निलंबन की मांग कर डाली.

पिटाई से जख्मी हुए पार्षद मतीन को औरंगाबाद के सरकारी अस्पताल घाटी में इलाज के लिए ले लाया गया. नाजुक स्थिति और तनाव को देखते हुए पुलिस ने घाटी अस्पताल के बाहर सुरक्षा व्यवस्ता कड़ी कर दी है.

अपने विरोध के बारे मतीन ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने जनरल बॉडी मीटिंग में पूर्व प्रधानमंत्री की श्रद्धांजलि का लोकतंत्र अंदाज में विरोध किया, लेकिन बीजेपी के कुछ पार्षद गुंडागर्दी पर उतर आए. अब मतीन इस पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.

आजतक से बात करते हुए औरंगाबाद शहर से एआईएमआईएम विधायक इम्तियाज जलील ने कहा कि औरंगाबाद नगर निगम में पार्षद मतीन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि का विरोध किया था वो उनका खुद का विरोध किया था, यह पार्टी का निर्णय नहीं है.

असदुद्दीन ओवैसी के पास जाएगी रिपोर्ट

विधायक इम्तियाज जलील ने कहा कि इस घटना की रिपोर्ट बनाकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुसलमीन (AIMIM) सुप्रीमो के कर्ताधर्ता बैरिस्टर सांसद असदुद्दीन ओवैसी के पास भेजेंगे. जलील ने कहा कि औरंगाबाद नगर निगम के हॉल के अंदर बीजेपी के पार्षदों ने मारपीट का भी समर्थन नहीं करना चाहिए. बीजेपी के लोगों में मॉब लिंचिंग को लेकर एक साइकोलॉजी बन गई है कि जहां भी हम लोग एक जगह जमा हो जाए तो किसी की भी मॉब लिंचिंग कर सकते हैं और यह बीजेपी के लोगों की साजिश थी.

Advertisement

इम्तियाज जलील ने कहा कि पुलिस आयुक्त से भी इस मामले पर चर्चा की गई और उन्होंने मांग की है कि इस वीडियो में जितने भी पार्षद मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए.

औरंगाबाद नगर निगम के महापौर नंदकुमार गोडिले ने बताया कि पार्षद मतीन का कहना था कि अटल बिहारी वाजपेयी ने बाबरी मस्जिद तोड़ने के बाद जो स्टेटमेंट दिया था वह स्टेटमेंट बाबरी मस्जिद के खिलाफ था और इसीलिए वह इस प्रस्ताव के खिलाफ में हैं. मतीन ने श्रद्धांजलि का विरोध किया. आज के बाद औरंगाबाद नगर निगम में मीटिंग होंगी और उन मीटिंग में मतीन के आने पर पाबंदी लगाई जाएगी.

ऐसा निर्णय महापौर नंदकुमार गोडिले ने लिया. साथ में एक प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार से यह कहा गया है कि मतीन का पार्षद का पद रद्द किया जाए. साथ ही मतीन पर 6 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जानी चाहिए.

बीजेपी नेता प्रमोद राठौड़ ने मांग की है कि मतीन को पार्षद पद से हटाया जाए और उसे चुनाव में भी खड़ा नहीं करना चाहिए. पुलिस आयुक्त से अपील की गई है कि मतीन को तड़ीपार जाए.

Advertisement
Advertisement