मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान मंगलवार रात को एअर इंडिया के एक विमान का टायर फट गया. इस विमान में 160 यात्री सवार थे. फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक कुछ यात्रियों को हल्की चोट भी आई है.
मंगलवार रात करीब 10 बज कर 45 मिनट पर लैंडिंग के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर नागपुर से उड़ान भरने वाले विमान संख्या 630 का टायर फट गया. हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोट लगने की खबर मिली है.
An Air India flight's tyre bursts at Mumbai airport during landing.More details awaited
— ANI (@ANI_news) March 15, 2016
घायलों को तुरंत चिकित्सीय सुविधा दी जाने लगी और हादसे की जांच शुरू हो गई है.