scorecardresearch
 

Air Pollution: प्रदूषण से बचाव के लिए BMC का मास्टर प्लान, मुंबई में लग रही हैं एयर क्लालिटी मॉनिटरिंग मशीनें

Mumbai Pollution: एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग मशीनों को मुंबई के ऐसे इलाकों में लगाया गया है, जहां प्रदूषण का स्तर अधिक है. इस मशीन की मदद से प्रदूषण को काबू करने में मदद मिलेगी. 

Advertisement
X
Air Quality Monitoring Machines for Pollution
Air Quality Monitoring Machines for Pollution
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई के कई इलाकों की वायु गुणवत्ता खराब
  • प्रदूषण पर काबू पाने के लिए BMC की कोशिश

Air Quality Monitoring Machine: देश के विभिन्न राज्य प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. हवा में बढ़ते प्रदूषण के स्तर की वजह से ग्लोबल वॉर्मिंग का खतरा भी बढ़ रहा है. देश की आर्थिक राजधानी के अधिकतर हिस्से प्रदूषण की चपेट में हैं. कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान तक जा पहुंचा है. 

Advertisement

मुंबई में गाड़ियों की संख्या बढ़ने के साथ ही ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है. मुंबई में लोगों को प्रदूषण की मार से बचाने के लिए बीएमसी द्वारा अब अलग-अलग जगहों पर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग मशीनों को लगाया गया है. मशीनों के ज़रिए हवा की गुणवक्ता को मॉनिटर किया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट के आधार पर प्रदूषण कम करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग मशीनों को मुंबई के ऐसे इलाकों में लगाया गया है, जहां प्रदूषण का स्तर अधिक है. इस मशीन की मदद से प्रदूषण को काबू करने में मदद मिलेगी. 

बता दें कि AQI को शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' तथा 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement