scorecardresearch
 

शरद पवार के दिवाली पड़वा मिलन समारोह में नहीं पहुंचे अजित पवार, सुप्रिया सुले ने बताई ये वजह

शरद पवार परिवार हर साल पुणे के बारामती में स्थित अपने निवास गोविंदबाग में दिवाली पड़वा मनाता है. जिसमें राज्यभर से लोग आते हैं. लेकिन इस बार अजित पवार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. इस बारे में सुप्रिया सुले ने कहा कि अजीत दादा डेंगू से पीड़ित हैं और पिछले 21 दिनों से डॉक्टरों की सलाह पर आराम कर रहे हैं. बता दें कि इसी साल जुलाई में अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार और एनसीपी से बगावत कर दी थी और वह एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए.

Advertisement
X
अजित पवार चाचा शरद पवार के दिवाली पड़वा मिलन समारोह में शामिल नहीं हुए (फाइल फोटो)
अजित पवार चाचा शरद पवार के दिवाली पड़वा मिलन समारोह में शामिल नहीं हुए (फाइल फोटो)

NCP के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को दिवाली पड़वा के अवसर पर एक वार्षिक कार्यक्रम में अपने गृहनगर बारामती में शुभचिंतकों से मुलाकात की, लेकिन इस दौरान उनके भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार गैर-मौजूद रहे. पवार परिवार हर साल पुणे जिले के बारामती शहर में स्थित अपने निवास गोविंदबाग में दिवाली पड़वा मनाता है. 

Advertisement

NCP कार्यकर्ताओं और नेताओं सहित राज्यभर से हजारों लोग शरद पवार का स्वागत करने बारामती जाते हैं. इस साल भी 82 वर्षीय शरद पवार का स्वागत करने उनके आवास पर भारी भीड़ जमा हुई. इस कार्यक्रम में उनकी बेटी और एनसीपी की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं.

यह पूछे जाने पर कि क्या अजित पवार कार्यक्रम में शामिल होंगे और अपने चाचा से मिलेंगे. इस पर सुप्रिया सुले ने कहा कि अजीत दादा डेंगू से पीड़ित हैं और पिछले 21 दिनों से डॉक्टरों की सलाह पर आराम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एनसीपी विधायक और शरद पवार के पोते रोहित पवार अपनी युवा संघर्ष यात्रा के लिए बीड में थे.

पिछले शुक्रवार को अजित पवार ने शरद पवार से मुलाकात की थी, जिससे सूबे के राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गईं. इसके बाद सुप्रिया सुले ने कहा कि यह मुलाकात राजनीतिक नहीं थी. उन्होंने कहा था कि हमारी राजनीतिक विचारधाराएं भले ही अलग-अलग हैं, लेकिन हम अपने व्यक्तिगत संबंध बनाए रखते हैं. पेशेवर और निजी जीवन में अंतर है.

Advertisement

बता दें कि इसी साल जुलाई में अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार और एनसीपी से बगावत कर दी थी और वह एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए. उन्होंने बाद में डिप्टी सीएम पद की शपथ भी ली थी. अजित की बगावत के बाद चाचा और भतीजे के बीच यह दूसरी ऐसी मुलाकात थी.

अजित पवार समूह के एनसीपी नेता अंकुश काकड़े ने शुक्रवार को कहा था कि डिप्टी सीएम इन दिनों डेंगू से पीड़ित हैं, डॉक्टरों ने उन्हें पूरा आराम करने की सलाह दी है और संक्रमण से बचने के लिए उन्हें बड़ी सभाओं से दूर रहने के लिए कहा है. इसके बाद शुक्रवार को ही अजित पवार ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. अजित पवार ने शरद पवार द्वारा स्थापित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर दावा भी जताया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement