एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि अगर चुनाव बाद उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा लिए गए कुछ फैसलों की जांच कराएगी. साथ ही उन्होंने चुनाव के बाद कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार किया.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने चव्हाण पर उनकी उस टिप्पणी के लिए पलटवार किया जिसमें करोड़ों रुपये के सिंचाई घोटाले के संबंध में उन्होंने कहा था कि कानून उनसे निपटेगा. गौरतलब है कि सिंचाई घोटाले में पवार का नाम आया था.
अजित ने कहा, ‘अगर ऐसी बात है तो एनसीपी सत्ता में आती है तो चव्हाण द्वारा अंतिम दो महीने में किए गए फैसलों की जांच कराएगी.’ उन्होंने आश्चर्य जताया कि क्यों शहरी विकास विभाग (जो चव्हाण के पास था) से जुड़ी फाइलें चार साल तक पड़ी रहीं और अचानक पिछले दो महीने में आगे बढ़ीं.
उन्होंने कहा, ‘एक साधारण नागरिक के तौर पर मैंने एक आरटीआई आवेदन के जरिए शहरी विकास विभाग में किए गए फैसलों के बारे में सूचना मांगी है.'
एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि सिंचाई घोटाले में कानून के उन्हें अपनी गिरफ्त में लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. उन्होंने कहा, ‘तथाकथित सिंचाई घोटाले से संबंधित सारी फाइलें जो मेरे पास नौकरशाहों लाए उसे मैंने मंजूरी दी. अगर मैंने उन्हें अस्वीकार किया होता तो मेरी साठगांठ होने के आरोपों की बात समझ में आती.’