scorecardresearch
 

NCP में फूट के बाद पहली बार चाचा शरद से मिले अजित पवार, सामने आई ये वजह

महाराष्ट्र कैबिनेट में फेरबदल के दिन ही अजित पवार चाचा शरद से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे. दरअसल, शरद पवार की पत्नी प्रतिभा की सर्जरी हुई है. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. प्रतिभा पवार के घर पहुंचने के बाद अजित ने उनसे मुलाकात कर हालचाल जाना.

Advertisement
X
अजित पवार ने शरद पवार से मुलाकात की (फाइल फोटो)
अजित पवार ने शरद पवार से मुलाकात की (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में NCP में फूट के बाद अजित पवार ने पहली बार शरद पवार से मुलाकात की. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार शुक्रवार रात अपने चाचा और NCP प्रमुख शरद पवार से उनके आवास सिल्वर ओक में मुलाकात करने पहुंचे थे. शरद पवार से उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने के कुछ ही घंटों बाद हुई. 

Advertisement

दरअसल, शरद पवार की पत्नी प्रतिभा को शुक्रवार को सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वह उनसे मुलाकात करने के लिए शरद पवार के घर पहुंचे. इससे पहले अजित खेमे के छगन भुजबल नेप्रतिभा पवार के बारे में चिंता व्यक्त की थी. छगन भुजबल ने कहा कि मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं और पार्टी के कार्यकर्ताओं से उनकी भलाई की कामना करने का आग्रह करूंगा.

बता दें कि 2 जुलाई को अजित पवार शरद पवार से बगावत कर अपने समर्थन वाले 8 अन्य एनसीपी विधायकों के साथ महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे. इस बगावत के बाद आज पहली बार चाचा-भतीजे की मुलाकात हुई है.

अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि एनसीपी के मंत्रियों को कौन से विभाग दिए जाएंगे. बताया जा रहा था कि अजित पवार खेमे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच गतिरोध के कारण मंत्रिमंडल विस्तार में कई हफ्तों की देरी हुई.

Advertisement

हालांकि शुक्रवार को अजीत पवार गुट को मंत्रिमंडल में वित्त और छह अन्य विभाग मिले हैं. अजित गुट को वित्त और योजना, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, सहकारी समितियां, महिला और बाल विकास, कृषि, राहत और पुनर्वास, और चिकित्सा शिक्षा विभाग मिले हैं. वहीं अजित पवार वित्त और योजना विभाग अपने पास रखेंगे.
 

 

Advertisement
Advertisement