एनसीपी विधायक दल ने कहा है कि अजित पवार इस्तीफा वापस लें. यह प्रस्ताव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की विधायक दल की बैठक में पास किया गया.
बैठक के बाद विधायकों ने अपना मत जाहिर किया कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को अपना इस्तीफा वापस लेना चाहिए.
हालांकि इस बैठक यह भी प्रस्ताव पास किया गाय कि अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष शरद पवार का होगा. जिस सिलसिले में पार्टी के विधायक शरद पवार से बात करेंगे.
इस्तीफे पर मतभेद
गौरतलब है कि इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को अजित पवार का इस्तीफा मंजूर करना होगा.
वहीं एनसीपी नेता जीतेंद्र अव्हाड ने आजतक से कहा कि फैसला लेने का अधिकार शरद पवार को है. पार्टी अध्यक्ष का फैसला सबको मान्य होगा.
एक तरह से अजित पवार के इस्तीफे के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में मतभेद खुलकर सामने आ गया है.
इस बीच अजित पवार के निवास पर उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की.
ऐसा लग रहा है कि महाराष्ट्र की सियासत में आया महासंकट पल-पल और गहराता जा रहा है. डिप्टी सीएम अजित पवार के समर्थन में 12 निर्दलीय विधायक उनके साथ खड़े हो गए हैं.
इन नेताओं ने शर्त रख दी है कि अजित पवार सरकार में रहें तभी समर्थन देंगे. गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार को 23 निर्दलीय विधायकों का समर्थन हैं.