scorecardresearch
 

अकोला: हातरुण गांव में हिंसक झड़प, पथराव और आगजनी में 6 घायल, भारी पुलिस बल तैनात

अकोला जिले के हातरुण गांव में दो गुटों के बीच मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और एक चार पहिया वाहन जला दिया. इस घटना में छह लोग घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisement
X
हातरुण गांव में दो गुटों झड़प
हातरुण गांव में दो गुटों झड़प

अकोला जिले के बालापुर तहसील स्थित हातरुण गांव में सोमवार दोपहर दो गुटों के बीच हुई झड़प ने हिंसक रूप ले लिया. मामूली विवाद से शुरू हुआ तनाव इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया और गुस्से में आकर एक चार पहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में छह लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज अकोला जिला अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

पुलिस जांच में सामने आया कि झगड़े की वजह एक गुट पर पुलिस की मुखबिरी करने का संदेह था. इसी शक के चलते दूसरे गुट ने हमला बोल दिया और देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई. विवाद के दौरान लोगों ने लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला किया और फिर पथराव शुरू हो गया.

मुखबिरी के शक में दो गुटों में पथराव

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. अब तक दोनों गुटों के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्त कर रही है.

पहले भी भड़क चुकी है हिंसा

बता दें, हातरुण गांव में तीन दिन पहले भी हिंसा की घटना हुई थी, जब कुछ युवकों ने बच्चों को पकड़ने वाले गैंग का शक होने पर टोकरी बेचने वालों की पिटाई कर दी थी. अब चर्चा है कि इस हालिया झड़प का संबंध भी उसी घटना से हो सकता है. पुलिस दोनों पक्षों से शिकायतें दर्ज कर रही है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है ताकि माहौल शांत रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement