महाराष्ट्र के अकोला तेल्हारा में पत्नी की गालियों और प्रताड़ना से तंग आकर तलाठी (अकाउंटेंट) शिलानंद माणिकराव तेलगोटे (39) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पूरा मामला 30 मार्च का शेगांव मार्ग स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के पीछे एमआईडीसी का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक तेल्हारा तहसील कार्यालय में तलाठी (अकाउंटेंट) के पद पर कार्यरत शिलानंद तेलगोटे गाडेगांव रोड इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे. दोपहर करीब 4 बजे उन्होंने पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर फांसी लगा ली. आत्महत्या से पहले उन्होंने व्हॉट्सऐप स्टेट्स पर अपने दर्द को बयां किया था. स्टेट्स में उन्होंने पत्नी द्वारा बच्चों के सामने लगातार गालियां देने और फांसी लगाने के लिए उकसाने का जिक्र किया था.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के अकोला में दिनदहाड़े चाकू घोंपकर युवक की हत्या, दहशत में लोग
मृतक ने स्टेट्स में लिखा कि पत्नी उसे बार-बार फांसी लगाने को कहती थी. साथ ही उन्होंने पत्नी के भाई प्रवीण गायगोले का भी जिक्र किया. प्रवीण गायगोले को उन्होंने खेती के लिए ब्याज पर पैसे दिलवाए थे. लेकिन, गायगोले ने पैसे वापस नहीं किए. जिससे तेलगोटे का वेतन लगातार ब्याज और मूलधन की कटौती की वजह से प्रभावित हो रहा था.
स्टेटस में तेलगोटे ने लिखा कि वह पिछले पांच दिनों से भूखा था और खाने को तरस रहा था. तेलगोटे ने अंतिम इच्छा जताई कि चेहरा पत्नी को न दिखाया जाए. घटना की सूचना मिलते ही तेल्हारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आत्महत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए पुलिस मृतक के परिवार और परिचितों से पूछताछ कर रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)