scorecardresearch
 

कोरोना से लड़ाई में अक्षय कुमार ने गौतम गंभीर फाउंडेशन को दिए 1 करोड़

कोरोना महामारी के दौरान गौतम गंभीर की संस्था गरीबों की मदद के लिए लगातार प्रयासरत है. कोरोना से इस लड़ाई में गौतम गंभीर फाउंडेशन को फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का साथ मिला है.

Advertisement
X
 गौतम गंभीर की संस्था को अक्षय कुमार ने दिया 1 करोड़ का दान
गौतम गंभीर की संस्था को अक्षय कुमार ने दिया 1 करोड़ का दान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गौतम गंभीर ने ट्वीट कर किया अक्षय कुमार का शुक्रिया
  • संकट की घड़ी में मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं अक्षय

कोरोना महामारी के दौरान गौतम गंभीर की संस्था गरीबों की मदद के लिए लगातार प्रयासरत है. कोरोना से इस लड़ाई में गौतम गंभीर फाउंडेशन को फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का साथ मिला है. उन्होंने संस्था को एक करोड़ रुपये का दान दिया है. पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर अक्षय कुमार का धन्यवाद किया है. 

Advertisement

गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'इस समय हर मदद उम्मीद की एक किरण बनकर आती है. गौतम गंभीर फाउंडेशन के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने के लिए शुक्रिया. इससे जरूरतमंदों के लिए खाना, ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था की जाएगी.'

वहीं, अक्षय कुमार ने ट्विटर पर गौतम गंभीर को जवाब देते हुए कामना की है कि ये संकट जल्द खत्म होगा. उन्होंने लिखा, 'ये वास्तव में कठिन समय हैं. मुझे खुशी है कि मैं मदद कर सकता हूं. हम सभी जल्द ही इस संकट से उबर जाएंगे. सुरक्षित रहें.'

बता दें कि अक्षय कुमार उन लोगों में शामिल हैं, जो किसी भी संकट की घड़ी में साथ खड़े दिखाई देते हैं और संभव मदद के लिए तैयार रहते हैं. पिछले साल उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये जमा कराए थे और मुंबई पुलिस फाउंडेशन को 2 करोड़ रुपये का दान दिया था. अक्सर अपनी चैरिटी के लिए चर्चा में रहने वाले अक्षय कुमार असम के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए थे. उन्होंने चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड और काजीरंगा नेशनल पार्क के लिए 1-1 करोड़ रुपये डोनेट किए थे.  

Advertisement

अक्षय कुमार ने 2015 में चेन्नई में बाढ़ राहत कार्य के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया था. इसी तरह उन्होंने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कार्यों में आर्थिक योगदान दिया था. 2019 में चक्रवात 'फानी' से ओडिशा में भारी तबाही हुई थी. अक्षय ने तब मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये का दान दिया था. (INPUT- ज्योति कन्याल)

 

Advertisement
Advertisement