scorecardresearch
 

पुणे में मिले सफेद कोबरा का देखें Video, जानिए क्यों है ये दुर्लभ

पुणे में दुर्लभ सफेद कोबरा पाया गया. सफेद रंग और लाल आंखों वाला यह कोबरा अन्य सामान्य सांपों की तुलना में बेहद जहरीला होता है. यह बहुत तेज दौड़ता है. एल्बिनो को दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ पशुओं में गिना जाता है. इसकी प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है. इस सांप को एल्बिनो कोबरा के नाम से भी जाना जाता है. 

Advertisement
X
Photo Credit: Pixabay
Photo Credit: Pixabay

महाराष्ट्र के पुणे में दुर्लभ सफेद कोबरा पाया गया है. घोरेपदल गांव में रहने वाले किसान सचिन सोंडकर के घर में यह दुर्लभ नाग मिला है. उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस नाग की लंबाई लगभग साड़े 4 फीट से ज्यादा थी.

Advertisement

सर्पमित्र पंकज गाडेकर ने उसे तुरंत पकड़ लिया और वन विभाग की मदद से उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया. जानकारों का कहना है कि आनुवंशिक विकार के कारण सांप का रंग सफेद होता है. इसकी प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर है.

इस सांप को एल्बिनो कोबरा के नाम से भी जाना जाता है. सफेद रंग और लाल आंखों वाला यह कोबरा अन्य सामान्य सांपों की तुलना में बहुत जहरीला होता है. यह अन्य सांपों की तुलना में दौड़ता भी बहुत तेज है. एल्बिनो को दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ एनिमल्स में गिना जाता है. 

इस वजह से होता है सफेद रंग 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि पूरे देश में महज 8 से 10 सफेद कोबरा ही अब तक देखे गए हैं. आमतौर पर कोबरा काले रंग के होते हैं. मगर, इनमें ल्युकेजिम (leukgym) की वजह से सांप के शरीर मे पिगमेंटेशन नहीं होता है और उनका पूरा शरीर सफेद हो जाता है. 

Advertisement

 

इन चार प्रजाति के होते हैं किंग कोबरा 

किंग कोबरा (King Cobra) की जो चार प्रजातियां दुनिया में मौजूद हैं, अभी उनको आधिकारिक नाम नहीं दिया गया है. ये हैं- दक्षिणपश्चिम भारत के पश्चिमी घाट वंश, पश्चिमी चीन और इंडोनेशिया का इंडो-चाइनीज वंश, भारत और मलेशिया का इंडो-मलायन वंश और फिलिपीन्स में मिलने वाला लूजॉन आइलैंड वंश. 

थाने के अंदर दोबारा निकला कोबरा सांप, सपेरे को भी...

Advertisement
Advertisement