ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी अमेजन ने आज मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के नेताओं राज ठाकरे और अखिल चित्रे के खिलाफ केस वापस लेने के लिए दिंडोशी कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. अमेजन ने एमएनएस की ओर से उन पर हमलों को लेकर आशंका जताई थी जो मार्केटिंग कंपनी से उनके अपने ऐप पर मराठी भाषा का ऑप्शन देने की मांग कर रहे थे.
अमेजन ने महाराष्ट्र में एमएनएस के खिलाफ कई सिविल और आपराधिक मामले दायर कराए थे. मुंबई की दिंडोशी अदालत अमेजन की ओर से दायर दीवानी मामले की सुनवाई कर रही है, जहां कोर्ट ने पेश होने के लिए राज ठाकरे को समन जारी किया था. लेकिन ठाकरे अदालत नहीं गए.
एमएनएस के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में अमेजन और एमएनएस के बीच कई दौर की चर्चा हो चुकी है. चित्रे ने दावा किया कि अमेजन ने इन मामलों को वापस लेने को लेकर सहमति जताई थी. हालांकि चित्रे के अनुसार, वे उनके और अमेजन के बीच हुए समझौते के विवरण का खुलासा नहीं कर सकते. कुछ समय में अमेजन द्वारा दायर अर्जी पर कोर्ट सुनवाई करने वाला है.
देखें: आजतक LIVE TV
अमेजन-MNS के बीच हुई थी बैठक
इससे पहले पिछले महीने अमेजन और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच मुंबई में एक बैठक हुई. करीब 20 मिनट चली बैठक में अमेजन इंडिया की तरफ से उनकी लीगल टीम ने भी हिस्सा लिया. बैठक के बारे में एमएनएस नेता अखिल चित्रे ने कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से अमेजन के सामने तीन प्रस्ताव रखे गए हैं.
हमारी पहली मांग है कि अमेजन अपने ऐप पर मराठी भाषा को भी जगह दे. इस संबंध में एक लिखित कंफर्मेशन मेल भी भेजने को कहा है. इसके अलावा एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को लेकर उनसे माफी मांगने को भी कहा गया है.
तब एमएनएस नेता ने दावा किया था कि अमेजन इंडिया ने ऐप पर मराठी भाषा का ऑप्शन देने का प्रस्ताव मान लिया है और इस संबंध में जरूरी कदम उठा लिए हैं. अमेजन के ऐप पर मराठी भाषा में शामिल करने की मांग को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने पिछले महीने ही मुंबई और पुणे में अमेजन के कार्यालय में तोड़फोड़ भी की थी.