कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही मुंबई एयपोर्ट पर सख्ती और बढ़ा दी गई है. अब यहां बिना कोरोना टेस्ट कराए एयरपोर्ट से बाहर जाने पर पाबंदी होगी. छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई के इंचार्ज की तरफ से इसे लेकर नए नियम जारी किए गए हैं. इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट ने घरेलू यात्रियों के लिए एक समर्पित जोन बनाया है. ये उन यात्रियों के लिए समर्पित है जो दिल्ली, गोवा, गुजरात और राजस्थान से मुंबई पहुंच रहे हैं. इन सभी शहरों से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा.
एयरपोर्ट की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने हवाई यात्रा को लेकर नियमों में सख्ती बढ़ा दी है. लगेज काउंटर के पास बने टेस्टिंग एरिया में यात्रियों को जाने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना जांच होने के बाद ही यात्री एयरपोर्ट से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
हाल ही में लागू किए गए नियमों को ध्यान में रखते हुए बताया गया है कि यात्रियों को बोर्डिंग से पहले कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी और रिपोर्ट ना होने पर यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही कोरोना जांच की जाएगी, जिसके बाद उन्हें फ्लाइट लेने की इजाजत होगी. 25 नवंबर से लागू किए गए नए नियमों के बाद से अब तक 200 यात्रियों की कोरोना जांच की गई है, जिनमें से एक भी यात्री कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है.
बता दें कि नए नियमों के मुताबिक दिल्ली, राजस्थान गुजरात, गोवा से आ रहे यात्रियों के पास अगर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी तो उन्हें एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट के पैसे देने होंगे और उनकी जांच की जाएगी. टेस्ट होने के बाद ही उन्हें घर जाने की इजाजत होगी, अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो संपर्क किया जाएगा और प्रोटोकोल के मुताबिक उनका ट्रीटमेंट होगा.