गैस लीक की खबर से लोग हलकान
ये खबर पता चलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. बीएमसी ने ट्वीट कर कहा कि गैस लीक की आशंका है और उसकी टीमें मौजूद संसाधनों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. बीएमसी ने तत्काल एक्शन लेते हुए 17 टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया.
पढ़ें- मुंबई: फार्मा कंपनी में गैस लीक से हड़कंप, मौके पर पहुंचे अफसर
शुरुआत में बीएमसी ने ये कहा कि यह दुर्गंध कहां से आ रही है, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन जांच के दौरान एक फार्मा कंपनी से गैस लीक होने की बात सामने आई. मौके पर अधिकारी भी पहुंच गए.
दवा कंपनी में लीकेज
प्राथमिक जांच के मुताबिक शनिवार रात 9 बजकर 53 मिनट पर पुलिस को गैस लीक की सूचना मिली. रिपोर्ट के मुताबिक गोवान्दी ईस्ट में दवा कंपनी यूएस विटामिन में गैस लीकेज की खबर थी. इस मामले में अबतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.
मुंह पर रखें गीला कपड़ा
बीएमसी ने लोगों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और दुर्गंध से परेशानी होने पर गीले तौलिए या कपड़े से अपने मुंह-नाक को ढक लें.
आदित्य ठाकरे की अपील
राहत की बात ये रही कि हालात पर तुरंत काबू पा लिया गया और लोगों ने राहत की सांस ली. देर रात महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर कहा कि लोग घबराए नहीं, हालात नियंत्रण में है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि लोग अपने घरों में रहें, खिड़कियां बंद कर लें और दहशत न फैलाएं.
Situation is under control. I urge all not to panic. All possible and necessary resources are mobilised. https://t.co/hdoI2WWTCw
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 6, 2020
महाराष्ट्र की कई एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं. बता दें कि मुंबई समेत महाराष्ट्र इस वक्त कोरोना संक्रमण की मार झेल रहा है. तीन दिन पहले ही चक्रवात निसर्ग राज्य के कई शहरों में तबाही मचा चुका है. इसके बाद गैस लीक की खबर से लोग परेशान हो गए थे.