scorecardresearch
 

विवाद के बीच ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने वाशिम में असिस्टेंट कलेक्टर का पद्भार संभाला, इस बार ऑडी नहीं बोलेरो से पहुंचीं दफ्तर

ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर का पुणे से ट्रांसफर हो गया. आरोप है कि पूजा ने कथित तौर पर कई लोगों को परेशान किया और अपनी निजी ऑडी कार पर लाल लाल बत्ती भी लगा रखी थी. खेडकर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा में नौकरी पाने के लिए शारीरिक दिव्यांगता की कैटेगिरी और ओबीसी कोटा के तहत लाभ पाने के लिए हेरफेर करने का आरोप है.

Advertisement
X
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर गुरुवार को अपनी निजी ऑडी कार की जगह बोलेरो से वाशिम कार्यालय पहुंचीं.
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर गुरुवार को अपनी निजी ऑडी कार की जगह बोलेरो से वाशिम कार्यालय पहुंचीं.

ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर (34 साल) विवादों में हैं. केंद्र सरकार ने गुरुवार को पूजा की उम्मीदवारी वेरिफाई करने के लिए सिंगल मेंबर कमेटी का गठन किया है. पूजा पर आरोप है कि उन्होंने दिव्यांगता और OBC आरक्षण कोटे का दुरुपयोग किया और IAS की नौकरी हासिल की. विवाद के बीच ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने नई जगह काम संभाल लिया है. इस बार वो ऑडी कार नहीं, बल्कि बोलेरो से दफ्तर पहुंचीं. पूजा ने वाशिम में असिस्टेंट कलेक्टर का पद्भार संभाला है.

Advertisement

इससे पहले एक बयान में केंद्र सरकार ने कहा, 2023 बैच की आईएएस अफसर पूजा खेडकर को महाराष्ट्र कैडर आवंटित किया गया है. उनकी उम्मीदवारी के दावों और अन्य डिटेल्स को वेरिफाई करने के लिए एक अतिरिक्त सचिव-रैंक अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जांच अधिकारी दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

पूजा ने ऑडी कार में लगा रखी थी लाल बत्ती

इस बीच, पूजा का पुणे से ट्रांसफर हो गया. आरोप था कि पूजा ने कथित तौर पर कई लोगों को परेशान किया और अपनी निजी ऑडी कार पर लाल लाल बत्ती भी लगा रखी थी. खेडकर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा में नौकरी पाने के लिए शारीरिक दिव्यांगता की कैटेगिरी और ओबीसी कोटा के तहत लाभ पाने के लिए हेरफेर करने का आरोप है. 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां ने मीडिया को दी धमकी, कैमरे पर हाथ मारा

Advertisement

बोलेरो कार से वाशिम कलेक्टरेट पहुंचीं पूजा

फिलहाल, गुरुवार को पूजा खेडकर ने विदर्भ क्षेत्र के वाशिम जिला कलेक्टरेट में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी संभाल ली है. हालांकि, पूजा खेडकर का नया अंदाज देखने को मिला. वे लाल बत्ती लगी ऑडी कार की बजाय साधारण बोलेरो कार में सवार होकर वाशिम जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और पद्भार संभाला. खेडकर ने आरोपों पर जवाब देने से परहेज किया. उन्होंने कहा, मुझे इस मामले में कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है. सरकारी नियम मुझे कुछ कहने की अनुमति नहीं देते हैं.

आईएएस प्रशिक्षु पूजा खेडकर कथित गलत बयानी के बीच केबिन और वाहन की मांग को लेकर जांच के दायरे में

निजी कार में लाल बत्ती लगाने पर एक्शन में पुलिस

ट्रेनी आईएएस पूजा का कहना था कि मैं वाशिम जिला कलेक्टरेट में ड्यूटी ज्वाइन करके खुश हूं. यहां काम करने के लिए उत्सुक हूं.  इस बीच, पूजा की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल, कार पर लाल बत्ती लगाने और VIP नंबर लेने के आरोपों की जांच के लिए पुणे पुलिस एक्टिव हो गई है. गुरुवार को पुलिस अधिकारी खेडकर के पुणे आवास पहुंचे. यहां गेट पर ताला लगा मिला. परिसर में मौजूद मां ने मीडिया को वीडियो रिकॉर्ड करने से रोका.

स्टाफ के गलत व्यवहार करने का आरोप

इससे पहले पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवासे ने राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन गद्रे को पत्र लिखा था और खेडकर को दूसरे जिले में पोस्टिंग देने पर विचार करने का अनुरोध करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद खेडकर को वाशिम भेजा गया. दिवासे ने खेडकर के व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. आरोप है कि पूजा अपने जूनियर कर्मचारियों के साथ कथित गलत व्यवहार करती थीं. अतिरिक्त कलेक्टर अजय मोरे के सामने वाले कक्ष पर अवैध कब्ज़ा जमा लिया था और ऑडी पर लाल बत्ती लगा रखी थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर से जुड़े आरोपों की जांच के लिए केंद्र ने गठित किया पैनल

इधर, वाशिम जिला कलेक्टर बुवेनेश्वरी एस ने कहा, महाराष्ट्र सरकार के आदेश के अनुसार पूजा खेडकर प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में शामिल हुईं हैं. वे अपनी प्रशिक्षण अवधि के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों के साथ काम सीखेंगी.

ऑडी कार का 26,500 रुपये का चालान कटा

 पूजा खेडकर के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत अपनी निजी कार ऑडी पर वीआईपी नंबर प्लेट के साथ लाल और नीली बत्ती के अनधिकृत उपयोग के लिए कार्रवाई की जाएगी. पुणे में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल ने बताया कि निजी वाहन पर सायरन का इस्तेमाल करना यातायात नियमों का उल्लंघन है. हम कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे. पाटिल का कहना था कि खेडकर द्वारा इस्तेमाल की गई ऑडी कार उनकी मां के नाम पर पंजीकृत है और वाहन के खिलाफ पहले भी चालान जारी किए गए हैं. अब तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ऑडी कार के खिलाफ 21 बार 26,500 रुपये का चालान जारी किया जा चुका है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना था कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी. पूजा के निजी वाहन पर लाल-नीली बत्ती लगाई गई थी और उस पर 'महाराष्ट्र शासन' की नेमप्लेट भी लगाई गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मां सरपंच, पिता रिटायर्ड अफसर... कौन हैं IAS पूजा खेडकर, जिनके खुद के नाम है 17 करोड़ की संपत्ति

Live TV

Advertisement
Advertisement