केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में तीन पहिये की सरकार चल रही है. खास बात ये है कि तीनों ही पहिये अलग-अलग दिशाओं में चल रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से विफल है. उन्होंने कहा कि लोगों को मैं बताना चाहता हूं, कि जो जनादेश लोगों ने दिया, सरकार उसका अपमान कर रही है. जो लोग कहते हैं कि हमने अपना वादा तोड़ा है, तो हमें ध्यान देना चाहिये कि बिहार चुनाव के बाद सीएम का पद नीतीश कुमार को मिला. ये हमारे वादे का एक उदाहरण है.
बंद दरवाजे से नहीं करता कोई काम
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वो कहते हैं कि हमने बंद दरवाजे के अंदर वादा किया था. लेकिन मैं कभी चीजों को बंद दरवाजे से नहीं करता हूं. उन्होंने कहा कि फिर भी मैं सीएम उद्धव से कहूंगा कि मैंने वादा किया था. लेकिन आपने विरोध क्यों नहीं किया, जब आपने रैलियो में पीएम मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल किया. हमने देवेंद्र फडनवीस को सीएम के रूप में कहां खड़ा किया? सीएम उद्धव पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने 370 का खुले दिल से स्वागत नहीं किया. राम मंदिर पर भ्रमित करने वाले बयान दिये. आपने तो बालासाहेब की विचारधारा को धूमिल करने का काम किया है.
कोंकण चक्रवात के दौरान कहां थे सीएम
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि क्या आपने कोंकण में चक्रवात के दौरान सीएम को देखा था? जहां सीएम की आवश्यकता थी, तब वे चीनी कारखानों के मुनाफे पर चर्चा करने में व्यस्त थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आपस में टकराएंगे नहीं, हम लड़ेंगे. अगर देवेंद्र फडणवीस नहीं होते, तो आपकी पार्टी का अस्तित्व नहीं होता.