बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का मुंबई में जबरदस्त स्वागत हुआ. कार्यकर्ताओं के बीच अमित शाह ने कहा कि शिवाजी के स्वराज के बाद महाराष्ट्र से कांग्रेस मुक्त भारत की शुरुआत होगी. अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र की भ्रष्ट सरकार को बीजेपी उखाड़ फेंकने को तैयार है. खबर आई है कि वह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे.
कार्यकर्ताओं से अमित शाह ने कहा, 'एक जमाने में स्वराज की शुरुआत शिवाजी महराज ने की थी. अब कांग्रेस मुक्त भारत के दूसरे अभियान की शुरुआत महाराष्ट्र से होगी. मुझे विश्वास है कि पूर्व से लेकर पश्चिम तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक, इस अभियान की शुरुआत महाराष्ट्र से होगी जो तमिलनाडु तक पहुंचेगी. पिछले 15 साल से महाराष्ट्र में आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता तैयार है और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता है.'
उद्धव ठाकरे से मिलेंगे अमित शाह
इस बीच खबर आ रही है कि अमित शाह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात आज रात 9.30 बजे उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पर होगी. सूत्रों ने बताया कि उद्धव ठाकरे ने बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष को मिलने का न्योता भेजा था.
यह है अमित शाह का कार्यक्रम
अमित शाह अपने मुंबई के दौरे पर बीजेपी नेता विनोद तावड़े के घर पर पार्टी की राज्य कोर कमेटी की बैठक लेंगे. दोपहर में वो बीजेपी सांसद पूनम महाजन के घर जाएंगे. शाम पांच बजे माटुंगा के शणमुखानंद हॉल में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे.