scorecardresearch
 

कोरोना की चपेट में अमिताभ-अभिषेक, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम शुरू

नानावटी अस्पताल से बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है. पुलिस ने फैंस से अपील की है कि अस्पताल के सामने न जुटें क्योंकि इससे कोरोना का खतरा और बढ़ने की आशंका होगी.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

  • दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण
  • एक और रिपोर्ट का है इंतजार

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया था. मुंबई में अभी बड़े स्तर पर कोरोना का यही टेस्ट कराया जा रहा है. पूरे बच्चन परिवार का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया, जिसमें अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि जया और ऐश्वर्या बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, दोनों की तबीयत स्थिर है. दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं. दोनों का लगातार टेस्ट कराया जाएगा. फैंस ने इनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और सोशल साइट्स पर दुआएं मांगी जा रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति की दुनिया के लोगों ने अमिताभ और अभिषेक बच्चन के जल्दी ठीक होने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

Advertisement

दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीएमसी ने बड़े स्तर पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम शुरू कर दिया है. शुक्रवार को अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज ब्रीद रिलीज हुई है जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हो रही है. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान अभिषेक बच्चन के हर कॉन्टैक्ट की ट्रेसिंग की जाएगी. जिन लोगों ने उनसे मुलाकात की है, उनसे संपर्क साधा जाएगा. उनके बंगले को पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया है.

नानावटी अस्पताल के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है. पुलिस ने फैंस से अपील की है कि अस्पताल के सामने न जुटें क्योंकि इससे कोरोना का खतरा और बढ़ने की आशंका होगी. नानावटी अस्पताल में और भी कई कोरोना के मरीज दाखिल हैं, लिहाजा वहां लोगों की भीड़ अच्छी नहीं मानी जाएगी. अस्पताल के बाहर कई स्तर की सुरक्षा लगाई गई है. इसमें अस्पताल के सुरक्षा गार्ड्स के अलावा मुंबई पुलिस फोर्स भी लगाई गई है.

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की तबीयत के बारे में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन में हल्के लक्षण हैं. कोविड-19 के रैपिड एंटीजन टेस्ट में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और दोनों को नानावटी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है, अमिताभ बच्चन की सेहत स्थिर है. अपने फैंस को एक ट्वीट कर अमिताभ बच्चन ने सूचित भी किया है कि चिंता की कोई बात नहीं है.

Advertisement
Advertisement