पांच साल पहले कई राजनीतिक विवादों के बाद अमिताभ बच्चन और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेवा (एमएनएस) के चीफ राज ठाकरे के बीच जो दूरियां आ गईं थी वो अब खत्म होती नजर आ रही हैं. ऐसा लगने लगा है कि 2008 में हुए विवादों को दोनों भुला चुके हैं. सदी के महानायक 'एमएनएस फिल्म विंग' के सालगिरह के जश्न में चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचेंगे और राज ठाकरे के साथ मंच भी साझा करेंगे.
बिग बी और राज ठाकरे होंगे एक ही मंच पर...
एमएनएस फिल्म विंग 'महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट सेना' (एमएनसीएचएस) सिनेमा के 100 सालों का जश्न मनाएगा और इस दौरान फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री की कई दिग्गज हस्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा. मुंबई में नरेंद्र मोदी की रैली के अगले ही दिन शन्मुखानंद हॉल में 23 दिसंबर को यह फंक्शन होना है. लेकिन इस इवेंट की खास बात होगी कि बिग बी और राज ठाकरे एक ही स्टेज पर साथ नजर आएंगे.
5 साल पहले साथ नजर आए थे दोनों दिग्गज...
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि बिग बी और राज ठाकरे इस तरह साथ नजर आएंगे. इससे पहले 2008 में जब राज ठाकरे ने अपने चाचा बाला साहेब ठाकरे की फोटो बायोग्राफी रिलीज की थी, तब बिग भी इस इवेंट में गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे, उस समय राज शिवसेना से जुड़े हुए थे.
कुछ यूं शुरू हुआ था विवाद...
2008 में शिवसेना से अलग होने के बाद राज ठाकरे ने अपनी खुद की पार्टी एमएनएस बनाई और मराठी बनाम नॉर्थ इंडियंस को लेकर काफी आक्रामक हो गए. इसी के बाद से बच्चन फैमिली और राज ठाकरे के बीच दूरियां बढ़नी शुरू हो गईं. फरवरी 2008 में राज ठाकरे ने अपने एक भाषण में बिग बी पर निशाना साधते हुए कहा था, 'अमिताभ बच्चन महाराष्ट्र में काम करते हैं और यहीं रहते हैं लेकिन ब्रैंड अंबैसडर उत्तर प्रदेश के बने. तो इसमें क्या बुराई है मैं महाराष्ट्र से प्यार करता हूं?' राज ठाकरे का ये भाषण अमिताभ के उस भाषण का जवाब था, जो उन्होंने उत्तर प्रदेश में दिया था और कहा था, 'मैं भले कहीं भी रहूं लेकिन हमेशा 'छोरा गंगा किनारेवाला' ही रहूंगा.'
जया बच्चन के बयान से बढ़ा था विवाद...
इस पूरे विवाद के बाद अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द्रोण' के म्यूजिक रिलीज के मौके पर जया बच्चन ने भी राज ठाकरे पर व्यंग्यबाण छोड़ दिए थे. जिसपर राज ठाकरे ने माफी की मांग करते हुए धमकी दी थी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनकी पार्टी बच्चन परिवार के किसी सदस्य की कोई फिल्म महाराष्ट्र में नहीं चलने देगी. जिसके बाद बिग बी ने पूरे मामले पर सफाई दी थी. इसके बाद भी जया बच्चन ने राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, 'मैं सिर्फ बाला साहेब ठाकरे को जानती हूं इसके अलावा किसी ठाकरे को नहीं जानती.' हालांकि इस दौरान बच्चन परिवार के संबंध बाला साहेब ठाकरे और उद्धव ठाकरे से काफी अच्छे रहे.
जब राज ठाकरे ने दी थी विवाद पर सफाई...
2008 के बाद एमएनएस के मजबूत होती गई लेकिन इसके बाद राज ठाकरे ने कभी बिग बी पर निशाना नहीं साधा. इतना ही नहीं 2011 में इंडिया टुडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो अमिताभ बच्चन की फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने कहा था, 'मैंने बस तुलना करते हुए कहा था कि जब अमिताभ बच्चन जैसी शख्सियत जो पूरे देश संबंध रखती है, वो अपने राज्य को प्यार कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं?' जो कुछ भी हुआ उसके बाद से दोनों के बीच रिश्ते कभी सामान्य नहीं हो पाए. लेकिन अब बिग बी ने इवेंट में आने के लिए हामी भर दी है तो इसके साथ ही ये विवाद भी यहीं खत्म हो जाएगा.