p>देशभर में शौचालयों को बढ़ावा देने के लिए अमिताभ बच्चन करने जा रहे है शौचालय प्रयोग अभियान की शुरुआत स्वच्छता मिशन के तहत देशभर के गांव-गांव में शौचालय के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार लगातार कोशिश में है. इसी कोशिश में आगे बढ़ते हुए लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए सरकार ने महानायक अमिताभ बच्चन को इस अभियान के लिए चुना है. अमिताभ बच्चन के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर शौचालय प्रयोग अभियान मंगलवार के दिन से शुरू किया जाएगा. गांव-गांव में शौचालय के इस्तमाल को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के द्वारा 'दरवाजा बंद' नामक एक नए अभियान की शुरुआत करेगा.
सरकार का मानना है कि अमिताभ बच्चन के इस अभियान से जुड़ने से लोगों में जागरुकता आएगी और इस अभियान को बल भी मिलेगा. मुंबई में कल इस अभियान की आधिकारिक तौर पर शुरुआत की जाएगी. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री इस अभियान में अमिताभ बच्चन के साथ मौजूद रहेंगे.
सरकार को लगता है कि जिन लोगों के घरों में शौचालय है उसके बावजूद भी वे लोग इस्तेमाल नहीं करते उनके व्यवहार में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से ही इस संविधान को तैयार किया गया है. इस अभियान में अनुष्का शर्मा को भी जुड़ा गया है. अनुष्का शर्मा के चन्ने से सरकार को लगता है कि महिलाओं में भी शौचालय के प्रति जागरुकता आएगी.
अमिताभ बच्चन स्वच्छ भारत मिशन के साथ पहले से जुड़े हुए हैं लेकिन शौचालयों के अधिक से अधिक प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए अमिताभ बच्चन को जोड़ने से उम्मीद की जा रही है कि लोग ज्यादा-से-ज्यादा शौचालय को इस्तेमाल करेंगे और उनमें जागरुकता भी आएगी.