महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) से खौफनाक घटना सामने आई है. यहां अंधविश्वास के चलते 22 दिन के मासूम को गर्म हंसिए से 65 बार दागा गया, जिससे मासूम की हालत बिगड़ गई. पारंपरिक इलाज के नाम पर इस कृत्य को अंजाम दिया गया. बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे अमरावती के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना चिखलदरा के सीमोरी गांव की है. कल 26 फरवरी को नवजात को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. परिजनों ने बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाने की बजाय अंधविश्वास के चलते उसे गर्म हंसिए से दाग दिया. परिजनों को लग रहा था कि इस तरीके से बच्चा ठीक हो जाएगा. इसके उलट उसकी स्थिति बिगड़ गई.
इसके बाद उसे परतवाड़ा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण अमरावती अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे को जन्मजात हृदय संबंधी समस्या हो सकती है, जिसकी वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड गर्म चिमटे से मासूमों को दाग रहा था, मां खड़ी देखती रही... पति को भी घर से निकाल चुकी थी महिला
विशेषज्ञों का कहना है कि गर्म हंसिए से दागने का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है और यह बच्चे के लिए बेहद खतरनाक हो सकता था. बच्चे की वास्तविक बीमारी का पता लगाने के लिए 2D इको टेस्ट की जरूरत है, लेकिन वर्तमान में अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है.
अगर बच्चे की स्थिति ज्यादा बिगड़ती है तो उसे नागपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया जा सकता है. लोगों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में आज भी पारंपरिक झोलाछाप इलाज और तंत्र-मंत्र पर कुछ लोग भरोसा कर लेते हैं, जिससे मासूमों की जान खतरे में पड़ जाती है.