scorecardresearch
 

अमरावती में कर्फ्यू लागू, स्थिति अब भी नाजुक, लोगों को बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं

त्रिपुरा हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के अमरावती में लगातार दो दिन तक हिंसा हुई. इसके बाद इलाके में धारा-144 लगा दी गई है. पुलिस ने बताया कि स्थिति अब भी नाजुक है, लेकिन फिलहाल शांति भी बनी हुई है.

Advertisement
X
अमरावती में शनिवार को जबरदस्त हिंसा हुई थी. (फोटो-PTI)
अमरावती में शनिवार को जबरदस्त हिंसा हुई थी. (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमरावती में दो दिन तक हुई हिंसा
  • इलाके में हालात अब भी नाजुक

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में जारी दो दिन से तांडव रविवार को कुछ थमता नजर आया. हालात न बिगड़ें, इसलिए प्रशासन ने शनिवार को ही चार दिनों के लिए यहां धारा-144 लागू कर दी थी. सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही चालू रहने की इजाजत है. पुलिस का कहना है कि हालात अब भी नाजुक बने हुए हैं, हालांकि, अब इलाके में शांति भी है. 

Advertisement

अमरावती में शनिवार शाम को ही कर्फ्यू लगा दिया गया था. इलाके में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. शनिवार को जब स्थिति बिगड़ी तो स्थानीय पुलिस की तैनाती भी कम पड़ गई थी. ऐसे में एहतियात के तौर पर एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स लगाई गई है. स्थिति को काबू में करने के लिए दंगे रोकने वाली पुलिस फोर्सेस की 4 टुकड़ियां भी यहां भेजी गईं हैं. 

त्रिपुरा में हो रही हिंसा के विरोध में मुस्लिम संगठनों ने बंद बुलाया था. इसी दौरान हिंसा भड़की और जमकर पथराव हुआ. अगले दिन शनिवार को हिंदू संगठनों ने शुक्रवार की घटना के विरोध में बंद बुलाया और फिर पथराव और आगजनी जैसी घटनाएं सामने आईं. स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. 

ये भी पढ़ें-- त्रिपुरा हिंसा पर महाराष्ट्र में बवाल, अमरावती में इंटरनेट सस्पेंड, धारा 144 लागू

Advertisement

फिलहाल अमरावती शांत दिखाई पड़ रहा है. लोगों को मेडिकल इमरजेंसी के अलावा घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. एक समय में एक जगह पर 5 लोग भी इकट्ठे नहीं हो सकते. अमरावती के एसीपी विक्रम साली ने लोगों से शांति बनाए रखने के साथ-साथ अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की. बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है.

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होगी, साथ ही इस बात की भी जांच होगी कि त्रिपुरा में घटना हुई या नहीं. उन्होंने बताया कि अमरावती के ग्रामीण इलाकों में बीजेपी ने बंद का आह्वान किया है, लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि अमरावती में 4 दिन तक इंटरनेट भी बंद रहेगा.

इसी बीच त्रिपुरा के डिप्टी सीएम जिश्नु देव वर्मा ने आरोप लगाया है कि त्रिपुरा के बारे में गलत खबरें फैला कर साजिश रची जा रही है. त्रिपुरा में हालात बिलकुल सामान्य हैं. यहां पर कभी भी दंगों का कोई इतिहास नहीं रहा है.

 

Advertisement
Advertisement