महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को राज्य के गृह विभाग ने वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा के साथ ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन दिया था. उन्होंने ट्रैफिक क्लीयरेंस पायलट व्हीकल की सुविधा लेने से इनकार कर दिया है. अमृता फडणवीस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वह एक साधारण मुंबई के नागरिक की तरह जिंदगी जीना चाहती हैं.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस को मिल रही धमकियों के आकलन के बाद राज्य गृह विभाग ने इस तरह का सुरक्षा कवर दिया है. उनकी सुरक्षा में अलग-अलग शिफ्ट में 4 सशस्त्र गार्ड तैनात रहेंगे. इसके साथ ही उन्हें ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन भी दिया गया था. इसको लेकर मुंबई पुलिस के सुरक्षा विभाग ने ट्रैफिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भेज दिए थे. अब अमृता ने इसे लेने से इनकार कर दिया है.
अमृता ने ट्वीट कर दी जानकारी
अमृता फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि मैं मुंबई के आम नागरिक की तरह रहना चाहती हूं. मैं नम्रतापूर्वक मुंबई पुलिस से अपील करती हूं कि मुझे ट्रैफिक क्लीयरेंस पायलट वाहन न दें. मुंबई में ट्रैफिक के हालात निराशाजनक हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस द्वारा इन्फ्रांस्ट्रक्चर और विकास परियोजनाओं के साथ हमें जल्द ही राहत मिलेगी.
अमृता ने नहीं दिया था कोई आवेदन: देवेंद्र फडणवीस
इस बारे में महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि अमृता फडणवीस ने किसी भी सुरक्षा अपग्रेड के लिए आवेदन नहीं दिया था. खतरे को देखते हुए हाई पावर कमेटी ने सुरक्षा दी है. ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन के लिए भी आवेदन नहीं किया गया है. अमृता ने विशेष रूप से पुलिस को बताया है कि उसे ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन की आवश्यकता नहीं है.
ठाकरे परिवार को भी दिए गए थे ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि इस तरह के ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन पूरे ठाकरे परिवार और कई अन्य लोगों को प्रदान किए गए थे. यह पद के आधार पर नहीं, बल्कि खतरे के ध्यान में रखते हुए फैसला किया जाता है. ऐसे कई लोग हैं जो विधायक भी नहीं हैं और उन्हें Z या Z+ दिया जाता है.