पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) की खाताधारी और एमडी डॉक्टर ने मंगलवार को कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर ने नींद की गोलियों की ओवरडोज़ लेकर जान दे दी. हालांकि मुंबई पुलिस का कहना है कि खुदकुशी का पीएमसी बैंक मामले से फिलहाल कोई जुड़ाव नहीं दिखता. पुलिस का कहना है कि महिला लंबे समय से अवसाद (डिप्रैशन) का शिकार थी.
महिला की पहचान निवेदिता बिजलानी के तौर पर हुई है. मुंबई निवासी 39 वर्षीय बिजलानी पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर थीं. बिजलानी की 2001 में पहली शादी हुई और उनकी 17 साल की एक बेटी है. बिजलानी ने दूसरी शादी एक अमेरिकी नागरिक से की. बिजलानी अमेरिका में प्रैक्टिस करती थीं.
बिजलानी के पिता ने पुलिस को जो बयान दिया उसके मुताबिक बिजलानी ने मार्च 2018 में अमेरिका में भी खुदकुशी की कोशिश की थी. बाद में वे भारत आ गईं. बिजलानी का इलाज दक्षिण मुंबई स्थित एक डॉक्टर से चल रहा था.
बिजलानी ने मंगलवार को एक साथ नींद की कई गोलियां खा लीं. पिता ने बिजलानी को देखा तो तत्काल अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने बिजलानी को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि महिला डॉक्टर का पीएमसी बैंक में खाता था लेकिन पीएमसी केस से खुदकुशी के जुड़ाव की संभावना से इनकार किया. ज़ोन 9 के डीसीपी परमजीत दहिया ने इंडिया टुडे से कहा, ‘पीएमसी केस से अब तक कोई जुड़ाव नहीं है.’
पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है. वरसोवा पुलिस एडीआर दर्ज करने के बाद आगे जांच कर रही है.