मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा का उपचुनाव ने नया मोड़ ले लिया है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे की अपील पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस लेने का ऐलान कर दिया है, लेकिन अब इस मसले पर राजनीति तेज हो गई है. शिवसेना संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसा है और दावा किया है कि चुनाव में हार के डर की वजह से बीजेपी पीछे हट गई है. राउत आज पेशी पर आए थे.
बता दें कि अंधेरी ईस्ट से विधायक रहे रमेश लटके का इसी साल निधन हो गया था, जिसके बाद से ये सीट खाली चल रही थी. शिवसेना ने उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस और एनसीपी ने समर्थन किया है.
चुनावी मैदान में रमेश लटके की पत्नी
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी से रमेश लटके की पत्नी रुतुजा लटके चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में अंधेरी ईस्ट सीट पर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने रुतुजा लटके को समर्थन देने का फैसला किया है. साथ ही राज ठाकरे ने भी अपनी पार्टी से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.ऐसे में राज ठाकरे ने भाजपा से भी उम्मीदवार को वापस लेने की मांग की थी. इसके बाद भाजपा ने अपने उम्मीदवार को वापस ले लिया.
राउत ने कह दी ये बात
वहीं, इस संबंध में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उनका (बीजेपी) हारना सुनिश्चित दिखाई दे रहा था. बीजेपी को पता था कि वे हारेंगे. उन्होंने एक सर्वेक्षण करवाया था और उन्हें पता चला कि वे 45,000 वोटों से हार रहे हैं, इसीलिए उन्होंने अंधेरी पूर्व उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार को वापस ले लिया है. संजय राउत ने यह सब तब कहा जब वो अपनी जमानत की सुनवाई के लिए आर्थर रोड जेल से बाहर थे. राज ठाकरे के पत्र के बारे में बोलते हुए राउत ने कहा- यह सब स्क्रिप्टेड है.
भाजपा ने वापस लिया मुर्जी पटेल का नाम
बता दें कि जब राउत अदालत में थे, तब भाजपा ने मुर्जी पटेल की उम्मीदवारी वापस लेने की घोषणा की थी. भाजपा ने मुर्जी पटेल को आगामी उपचुनाव के लिए अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा था. जबकि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन ने संयुक्त तौर पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की रुतुजा लटके को उम्मीदवार बनाया है. यहां 3 नवंबर को उपचुनाव होना है, जिसमें
रुतुजा लटके को क्लीनचिट
हालांकि, इस संबंध में NCP अध्यक्ष शरद पवार, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और शिवसेना के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े के वरिष्ठ विधायक प्रताप नाइक ने रुतुजा के निर्विरोध चुनाव की अपील की थी, जिसके एक दिन बाद बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया है.
गौरतलब है कि राज ठाकरे ने भाजपा नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र लिखा था, जिसमें भाजपा से अनुरोध किया गया था कि वह शिवसेना नेता दिवंगत रमेश लटके की पत्नी रुतुजा लटके के खिलाफ किसी उम्मीदवार का प्रचार न करें.
शरद पवार बोले- हमने पहल की
इस मामले में शरद पवार ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक साल के लिए है. हम लोगों ने इसकी पहल की और ये अच्छी बात है कि उन्होंने इसे स्वीकार किया है.