scorecardresearch
 

जानें कौन हैं अंकिता पाटिल, जो ठाकरे परिवार की बहू बनने जा रही हैं

बीजेपी नेता हर्षवर्धन पाटिल की बेटी अंकिता पाटिल की शादी शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के पोते निहार ठाकरे से तय हुई है. यह हाई प्रोफाइल शादी मुंबई के होटल ताज में 28 दिसंबर को होने वाली हैं. चुनिंदा लोगों के बीच निहार ठाकरे और अंकिता पाटिल शादी के बंधन में बंधेंगे.

Advertisement
X
अंकिता पाटिल
अंकिता पाटिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी नेता हर्षवर्धन पाटिल की बेटी हैं अंकिता
  • बाल ठाकरे के बड़े पुत्र बिंदुमाधव के बेटे है निहार
  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में मिले अंकिता-निहार ठाकरे

महाराष्ट्र में बीजपी के दिग्गज नेता हर्षवर्धन पाटिल की बेटी ठाकरे परिवार की बहू बनने जा रही है. हर्षवर्धन की बेटी अंकिता पाटिल की शादी शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे के पोते निहार ठाकरे से तय हुई है. यह हाई प्रोफाइल शादी मुंबई के होटल ताज में 28 दिसंबर को होने वाली हैं. चुनिंदा लोगों के बीच निहार ठाकरे और अंकिता पाटिल शादी के बंधन में बंधेंगे. ऐसे में सभी के मन में एक सवाल है कि आखिर कौन हैं अंकिता पाटिल, जिनकी शादी ठाकरे परिवार में हो रही है. 

Advertisement

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में मिले थे अंकिता-निहार

अंकिता हर्षवर्धन पाटिल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे हर्षवर्धन पाटिल की बेटी हैं. अंकिता वर्तमान में पुणे जिला परिषद की सदस्य हैं. लंदन के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षित हैं. बाल ठाकरे के दिवंगत पुत्र बिंदुमाधव ठाकरे के बेटे एडवोकेट निहार और अंकिता पाटिल की मुलाकात हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी, जिसके बाद अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 

अंकिता पाटिल कांग्रेस के टिकट पर बावाड़ा लखेवाड़ी समूह से पुणे जिला परिषद की सदस्य हैं, जबकि उनके पिता हर्षवर्धन पाटिल बीजेपी में हैं.अंकिता पाटिल अभी भी कांग्रेस में हैं. हालांकि, हर्षवर्धन पाटिल भी लंबे समय तक कांग्रेस में रहे हैं और 2019 के चुनाव से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था, लेकिन उनकी बेटी अंकिता ने कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ा. यह जरूर है कि अंकिता कांग्रेस अब पहले की तरह सक्रिय नहीं है.  

Advertisement

अंकिता पाटिल जिला पंचायत सदस्य हैं

अंकिता पाटिल वर्तमान में शाहजीराव पाटिल विकास प्रतिष्ठान के माध्यम से सामाजिक कार्य और शैक्षिक कार्य कर रही हैं. वह भारतीय चीनी मिल संघ की सदस्य हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में हर्षवर्धन पाटिल के प्रचार अभियान की सारी जिम्मेदारी अंकिता ने संभाली थी. 

हर्षवर्धन पाटिल महाराष्ट्र के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वो पुणे जिले की इंदापुर विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे हैं. हर्षवर्धन पाटिल के पास 1995 से 2014 तक सभी सरकारों में मंत्री रहने का अनुभव है. 1995, 1999 और 2004 में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की. 1995 में वह शिवसेना को समर्थन देकर मंत्री बन गए थे. 2009 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीतकर सरकार में मंत्री बने. 

पेशे से वकील हैं निहार ठाकरे

वहीं, अंकिता पाटिल के होने वाले पति निहार ठाकरे शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के दिवंगत पुत्र बिंदुमाधव ठाकरे के बेटे हैं. बिंदुमाधव ठाकरे का 1996 में एक हादसे के चलते निधन हो गया था. बिंदुमाधव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बड़े भाई थे. निहार ठाकरे पेशे से वकील हैं, जो मुंबई में ही वकालत करते हैं. 


 

Advertisement
Advertisement