महाराष्ट्र प्रांत के भीतर किसानों द्वारा कर्जमाफी को लेकर बीते कई दिनों से चल रहे आंदोलन पर अन्ना हजारे के दफ्तर से एक प्रेसनोट जारी हुआ है. इस प्रेस नोट के मार्फत वे महाराष्ट्र प्रांत के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कह रहै हैं कि सरकार किसानों के आंदोलन का संज्ञान ले और उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढे.
आजतक से खास बातचीत में अन्ना हजारे दफ्तर के सदस्य ने बताया कि किसानों द्वारा इस आंदोलन की शुरुआत के दो महीने पहले ही किसानों का प्रतिनिधिमंडल अन्ना हजारे से मिलने उनके गांव रालेगण सिद्धि आए थे. अन्ना हजारे ने किसानों के प्रतिनिधियों से कहा कि यदि वे चाहते हैं कि सरकार और आंदोलनकारियों के बीच वे मध्यस्थता करें तो वे इस समस्या को सुलझाने के लिए ऐसा करने को तैयार हैं.
ऐसे में अब ये किसानों के प्रतिनिधिमंडल को तय करना होगा कि वे समाज सेवी अन्ना हजारे की मध्यस्थता में बातचीत करके रास्ता निकालने को तैयार हैं या नहीं. इसके अलावा अन्ना ने कहा कि वे किसानों द्वारा शुरू किए गए हड़ताल और विरोध के साथ हैं.