scorecardresearch
 

अन्ना हजारे ने वर्धा-दिल्ली 'पदयात्रा' रद्द की

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने वर्धा से दिल्ली तक अपनी प्रस्तावित 'पदयात्रा' निरस्त कर दी है. अन्ना यह पदयात्रा भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में करने वाले थे. उनके एक सहयोगी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
X
Anna Hazare
Anna Hazare

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने वर्धा से दिल्ली तक अपनी प्रस्तावित 'पदयात्रा' निरस्त कर दी है. अन्ना यह पदयात्रा भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में करने वाले थे. उनके एक सहयोगी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

अन्ना के सहयोगी सुरेश पाथारे ने कहा, 'अन्ना ने 30 मार्च से शुरू होने वाली पदयात्रा निरस्त कर दी है. यह पदयात्रा निरस्त करने का एक कारण देश के कई हिस्सों में बेमौसम हुई बारिश और ओला-वृष्टि है.'

हजारे (77) ने दर्जनों राज्यों से होकर 1100 किलोमीटर की दूरी तय करने की योजना बनाई थी. यह यात्रा 30 मार्च को वर्धा में गांधी आश्रम से शुरू होकर दिल्ली के रामलीला मैदान में 30 अप्रैल को पहुंचनी थी.

इससे पहले उन्होंने स्वेच्छा से पंजाब स्थित शहीद भगत सिंह के गांव की यात्रा 23 मार्च को शहादत दिवस के मौके पर करने की योजना बनाई थी.

Advertisement
Advertisement