scorecardresearch
 

अन्ना हजारे को फिर मिला धमकी भरा पत्र, लिखा- आपने समाज में अशांति फैलाई, इसलिए आपको मिटा दिया जाएगा

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है.

Advertisement
X

Advertisement

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. रविवार को उनके कार्यालय में उन्हें जान से मारने की धमकी वाला एक पत्र मिला. धमकी देने वाले ने अन्ना पर समाज में अशांति फैलाने का दोषी बताया.

मराठी में लिखा हुआ है पत्र
अन्ना हजारे के प्रवक्ता श्याम असवा ने कहा, ‘रालेगण सिद्धि‍ गांव स्थित कार्यालय में रविवार दोपहर मराठी भाषा में हाथ से लिखा पत्र मिला.’ पत्र के बारे में पूछने पर उन्होंने पत्र पढ़ा, ‘आप समाज में अशांति फैला रहे हैं, इसलिए आपको मिटा दिया जाएगा.’ पत्र भेजने वाले ने अपने को नेवासे का ‘अंबादास लश्खरे’ लिखा है. नेवासे यहां से 65 किमी दूर है.

पहले भी मिली थी जान से मारने की धमकी
श्याम असवा ने पुलिस को भी यह पत्र मिलने की पुष्टि की. हालांकि उन्होंने इस संबंध में ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया. अन्ना को पहले भी इस प्रकार की धमकी भरे पत्र मिले हैं. इससे पहले मिले एक पत्र में उन्हें 26 जनवरी के दिन मारने की धमकी दी गई थी.

Advertisement

अन्ना को मिली हुई है जेड कैटेगिरी की सिक्योरिटी
असवा ने बताया, ‘पुलिस इन पत्रों को भेजने वाले का पता नहीं लगा सकी है.’ अन्ना के निजी सहायक श्याम पथाडे ने पहले कहा था कि गांधीवादी इस तरह की धमकियों से नहीं डरते हैं. अन्ना हजारे को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है.

Advertisement
Advertisement