सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को ऐलान किया कि वह 25 मार्च को भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में सेवाग्राम से दिल्ली तक पदयात्रा की शुरुआत करेंगे.
अन्ना हजारे ने पदयात्रा को लेकर अपने साथियों के साथ चर्चा की और कहा कि यह पदयात्रा 25 मार्च से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेगी. हालांकि अन्ना हजारे इस यात्रा से पहले 23 मार्च को पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव का दौरा करेंगे और शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि देंगे.
अन्ना हजारे ने साफ लफ्जों में कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में किसी भी राजनीतिक दल के नेता को मंच पर आने की इजाजत नहीं होगी. हिंसा की अनुमति किसी भी कीमत पर नहीं दी जाएगी. ऐसा होने पर इस पदयात्रा को तुरंत ही बंद कर दिया जाएगा.
भाषा से इनपुट