scorecardresearch
 

भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ सेवाग्राम से दिल्ली तक अन्ना हजारे की पदयात्रा

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को ऐलान किया कि वह 25 मार्च को भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में सेवाग्राम से दिल्ली तक पदयात्रा की शुरुआत करेंगे.अन्ना ने पदयात्रा को लेकर अपने साथियों के साथ चर्चा की और कहा कि यह पदयात्रा 25 मार्च से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेगी.

Advertisement
X
anna hazare (file photo)
anna hazare (file photo)

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को ऐलान किया कि वह 25 मार्च को भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में सेवाग्राम से दिल्ली तक पदयात्रा की शुरुआत करेंगे.

Advertisement

अन्ना हजारे ने पदयात्रा को लेकर अपने साथियों के साथ चर्चा की और कहा कि यह पदयात्रा 25 मार्च से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चलेगी. हालांकि अन्ना हजारे इस यात्रा से पहले 23 मार्च को पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव का दौरा करेंगे और शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि देंगे.

अन्ना हजारे ने साफ लफ्जों में कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में किसी भी राजनीतिक दल के नेता को मंच पर आने की इजाजत नहीं होगी. हिंसा की अनुमति किसी भी कीमत पर नहीं दी जाएगी. ऐसा होने पर इस पदयात्रा को तुरंत ही बंद कर दिया जाएगा.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement