भले ही अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल से किनारा कस लिया हो लेकिन उन्हें भरोसा है कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में अच्छा काम करेंगे.
अन्ना हजारे ने कहा, 'हम कई सालों से साथ हैं. मुझे भरोसा है कि वह अच्छा काम करेंगे.' अन्ना हजारे को केजरीवाल अपना गुरु मानते हैं लेकिन राजनीतिक महात्वाकांक्षा के कारण उनका मतभेद हो गया.
अन्ना ने शनिवार को केजरीवाल को एक ईमेल भेजकर बधाई दी और अस्वस्थता के कारण शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होने की बात कही.