खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. विवादों में घिरी स्वयंभू संत राधे मां के खिलाफ त्रिशूल लेकर विमान यात्रा की एक और शिकायत दर्ज कराई गई है. मुंबई पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी को लिखित शिकायत दी गई है. औरंगाबाद से मुंबई यात्रा के दौरान त्रिशूल लेकर सफर करने के मामले में राधे मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में अनुमति देने वाले अधिकारियों पर भी मामला चलाने का अनुरोध किया गया है.
अग्रिम जमानत याचिका खारिज
इससे पहले मुंबई की एक अदालत ने दहेज उत्पीड़न केस में राधे मां द्वारा दायर अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी गई. अब उन्हें शुक्रवार को कांदिवली थाने में पूछताछ के लिए हाजिर होना पड़ेगा. उनसे पहले छह लोगों से पूछताछ हो चुकी है. मुंबई में एक महिला ने राधे मां पर उसके ससुराल वालों को दहेज उत्पीड़न के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. इस सिलसिले में मुंबई पुलिस ने उनको एक समन भेज कर उनसे पुलिस स्टेशन में हाजिर होने का फरमान सुनाया है. अपने भक्तों के दुखों और हर संकट को दूर करने का दावा करने वाली राधे मां अब खुद मुसीबत में फंस गईं हैं.
अश्लीलता फैलाने का आरोप
राधे मां पर दहेज उत्पीड़न के लिए उकसाने के साथ-साथ अपने सत्संगों में अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे हैं. मुंबई की वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट में उनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की है. वहीं, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश और गुजरात में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.
खुद को बताया निर्दोष
अपने उपर लग रहे आरोपों के जवाब में राधे मां ने कहा है कि उन पर लगे तमाम आरोप गलत हैं. कुदरत उनका इंसाफ करेगी. उन्होंने कहा कि वह निर्दोष हैं. उनकी भी दो बहुएं हैं. दोनों काफी खुश हैं. ऐसे में सभी आरोप गलत हैं. लेकिन अश्लीलता फैलाने के सवाल पर राधे मां नो कॉमेंट कह कर वहां से निकल गईं . हालांकि, उनके एक भक्त ने कहा कि वह पुलिस जांच में सहयोग करेंगी.
CBI जांच के लिए तैयार
राधे मां ने कहा कि वो अपने खिलाफ लगे आरोपों की सीबीआई जांच के लिए भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वो बेकसूर हैं. किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं. उनका कभी किसी के साथ बुरा नहीं किया है. वह इनदिनों साउथ मुंबई के वालकेश्वर इलाके में अपने एक भक्त के घर ठहरी हुई हैं. उनके ख़िलाफ़ शिकायतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है.