scorecardresearch
 

मुंबई एयरपोर्ट के टॉयलेट में मिला आतंकी हमले की धमकी भरा पर्चा

आए दिन मिल रही आतंकी धमकियों के चलते भले ही देश के मेट्रो शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं लेकिन फिर भी इसका सिलसिला बंद नहीं हो रहा है. मुंबई एयरपोर्ट के टॉयलेट से धमकी भरा एक पर्चा मिला है. इस पर्चे पर आईएसआईएस की धमकी है कि 26 जनवरी को देश में आतंकी हमले किए जाएंगे.

Advertisement
X

आए दिन मिल रही आतंकी धमकियों के चलते भले ही देश के मेट्रो शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं लेकिन फिर भी इसका सिलसिला बंद नहीं हो रहा है. मुंबई एयरपोर्ट के टॉयलेट से धमकी भरा एक पर्चा मिला है. इस पर्चे पर आईएसआईएस की धमकी है कि 26 जनवरी को देश में आतंकी हमले किए जाएंगे. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Advertisement

इस पर लिखा हुआ है 'ISIS - 26/01/15 IS BOM OK.' सफेद पर्चे पर यह धमकी लिखी गई है. मेन्स टॉयलेट में यह पर्चा मिला है. इसके बाद से सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं एक अन्य टॉयलेट में पर्चा मिला है, इस पर लिखा है, '10 january attack by ISIS has been postponed' (आईएसआईएस का 10 जनवरी को किया जाने वाला आतंकी हमला फिलहाल टाल दिया गया है.)

इससे पहले इसी महीने की 7 तारीख को भी मुंबई एयरपोर्ट के टॉयलेट में आतंकी हमले की धमकी वाला संदेश मिला था. एयरपोर्ट के टॉयलेट की दीवार पर उकेरा गया था, 'Attack by ISIS 10.01.15' (आईएसआईएस 10 जनवरी को आतंकी हमला करेगा.)

16 दिसंबर को पेशावर में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देश के बड़े शहरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि 26 जनवरी के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत के दौरे पर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement