महाराष्ट्र के मालवण में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद भारत विरोधी नारे लगाने वाले कबाड़ियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. नारेबाजी करने वालों के खिलाफ हिंदू समाज के लोगों ने मालवण पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और 'जय छत्रपति शिवाजी महाराज, जय भवानी, जय शिवाजी, हर हर महादेव' जैसे नारे लगाए.
विधायक नीलेश राणे ने इस मामले में आक्रामक रुख अपनाते हुए नगर पालिका प्रशासन को पत्र सौंपकर भारत विरोधी नारे लगाने वाले व्यक्ति के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए नगरपालिका ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया.
मैच के दौरान लगाए भारत के खिलाफ नारे
रविवार को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान और भारत की जीत के बाद कबाड़ व्यापारियों ने भारत के खिलाफ नारे लगाए थे. जब शहर के लोगों ने नारे लगाने वाले लड़के से इस बारे में पूछा तो वह भाग गया. बाद में वह लड़का हनुमान मंदिर में मिला. उससे जब दोबारा पूछा गया तो उसने कहा कि वह अपने पिता से मिलना चाहता है.
नारे लगाने वालों को किया पुलिस के हवाले
जब उसके पिता को इस बारे में बताया गया तो उन्होंने भी देश के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की. जैसे ही यह खबर सब जगह फैली, घटनास्थल पर भीड़ जमा होने लगी. लोगों ने नारे लगाने वालों को मालवण पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए मालवण में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
शहर के अदवान इलाके में रहने वाले कबाड़ व्यापारी दंपति और उनके नाबालिग बेटे के खिलाफ देश विरोधी नारे लगाकर समाज में कथित रूप से धार्मिक दरार पैदा करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में सचिन वराडकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.