scorecardresearch
 

एंटीलिया केस: बीजेपी ने की सचिन वाजे के नार्को टेस्ट की मांग, उद्धव सरकार को घेरा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम कदम ने ट्वीट कर सचिन वाजे का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. राम कदम ने वाजे की गिरफ्तारी के मसले पर उद्धव सरकार को भी घेरा है.

Advertisement
X
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाजे (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाजे (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राम कदम बोले- वाजे को बचाना क्यों चाहती थी सरकार?
  • इस केस में शामिल हो सकते हैं और पुलिसकर्मी- सोमैया
  • सचिन वाजे को एनआईए ने किया है गिरफ्तार

एंटीलिया केस में सचिन वाजे को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार कर लिया है. वाजे की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रदेश की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम कदम ने ट्वीट कर सचिन वाजे का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. राम कदम ने वाजे की गिरफ्तारी के मसले पर उद्धव सरकार को भी घेरा है.

Advertisement

राम कदम ने अपने ट्वीट में कहा है कि आखिरकार सचिन वाजे को एनआईए ने गिरफ्तार कर ही लिया. क्या अब सचिन वाजे को बचाने का कुकर्म करने वाली शिवसेना की सरकार देश से माफी मांगते हुए सचिन वाजे का नार्को टेस्ट करेगी? उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग है सचिन वाजे का नार्को टेस्ट कराया जाए जिससे पता चले कि महाराष्ट्र सरकार उसे बचाना क्यों चाहती थी?

राम कदम इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे कौन से नाम हैं, जिनको महाराष्ट्र सरकार बचाना चाहती हैं? नार्को टेस्ट कराया जाए जिससे शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार का असली चेहरा लोगों के सामने आए.

बीजेपी के एक अन्य वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें लगता है कि इस मामले में मुंबई पुलिस के और पुलिसकर्मी इसमें शामिल हो सकते हैं. इससे पहले सोमैया ने मुंबई पुलिस के अधिकारी की गिरफ्तारी न किए जाने पर सवाल उठाए थे. गौरतलब है कि एनआईए ने एंटीलिया केस में सचिन वाजे से करीब 12 घंटे की पूछताछ की थी. मैराथन पूछताछ के बाद एनआईए 13 मार्च की आधी रात को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

एनआईए ने वाजे के खिलाफ जालसाजी, विस्फोटक पदार्थ के साथ लापरवाही बरतने, नकली मुहर बनाने और आपराधिक धमकी देने से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. इससे सचिन वाजे की ओर से ठाणे की कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दिया था.

 

Advertisement
Advertisement