एंटीलिया केस और मुंबई पुलिस ऑफिसर सचिन वाजे की गिरफ्तारी पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि उसके बारे में कहा जा रहा है कि वह शिवसेना का आदमी था, इसका क्या मतलब होता है, चाहे पुलिस डिपार्टमेंट का आदमी हो या राजस्व विभाग का हो या इनकम टैक्स विभाग का, हर कर्मचारी सरकार का होता है, किसी पार्टी का नहीं, लेकिन आप लोग बोलते हैं, इस पार्टी का है, उस पार्टी का है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सचिन वाजे का पुराना रिश्ता शिवसेना से रहा है, युवा वक्त में कई लोग राजनीतिक दलों के साथ जुड़े होते हैं, दिल्ली में भी कई लोग ऐसे होते हैं जो आरएसएस के साथ जुड़े होते हैं, कुछ एबीवीपी के साथ जुड़े होते हैं, अगर कोई शिवसेना के साथ जुड़ा है तो कोई गुनाह होता है क्या? शिवसेना कोई बैन संगठन नहीं है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार और सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना पर प्रतिबंध तो नहीं लगाया, वह (सचिन वाजे) एक सरकारी अधिकारी है, काम करता था, अब उससे कुछ गलती हुई है, उसे निलंबित किया गया है और वह जेल में है, जो प्रक्रिया है, वह पूरी होगी.
सचिन वाजे को शिवसेना द्वारा बचाए जाने के आरोप पर संजय राउत का कहना है कि क्या होता है बचाना? हमारे देश में कोई कानून से बचता है क्या, कितना भी बड़ा आदमी हो जिसने अपराध किया है, कानून अपना काम करेगा, कोई नहीं कानून से बचा है, देवेंद्र फडणवीस हो या बीजेपी के नेता, उन्हें समझना चाहिए कि देश कानून से चलता है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जांच से पता चलेगा कि कौन-कौन लोग शामिल थे, पूरा मामला एटीएस के पास है, सरकार के मन में कोई खोट होती तो मामले को एटीएस को नहीं दिया जाता. जिस भी राज्य में अपोजिशन की सरकार है, वहां केंद्र सरकार को घुसने में बहुत आनंद आता है, केंद्र सरकार भी आनंद ले रही है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस बहुत ही प्रोफेशनल है और किसी को नहीं छोड़ेंगे. इस केस में एनआईए के आने पर राउत ने कहा कि एनआईए आसमान से टपका है. एनआईए के पास बहुत से ऐसे मामले हैं, जिसमें जांच ठीक से नहीं हुई. एनआईए मामले की जांच कर रही है, ठीक है. एटीएस भी जांच कर रही है.
शरद पवार और उद्धव ठाकरे की मीटिंग पर संजय राउत का कहना है कि सब लोग मिलते रहते हैं, बातचीत होती रहती है, बहुत सारे मसले होते हैं, सरकार को कोई खतरा नहीं है. पुलिस महकमे में बदलाव को लेकर संजय राउत का कहना है कि मुख्यमंत्री और बाकी सहयोगी दल हैं, जो भी उचित लगेगा, वे लोग करेंगे.