क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या और डकैती के मामले में वांछित आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है. आरोपी रबीउल मियां उर्फ बाबू (34 वर्ष), पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के नालगोला थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर का निवासी है.
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति खेरवाड़ी, बांद्रा (पूर्व), गणेश मंदिर रोड इलाके में रह रहा है. इस सूचना की पुष्टि गुप्त सूत्रों से की गई और आरोपी पर निगरानी रखी गई. 12 अप्रैल को आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने पश्चिम बंगाल में हत्या और डकैती की वारदात को स्वीकार किया.
आरोपी के खिलाफ बंगाल के बंसीहारी थाना में 14 अक्टूबर 2024 को अपराध क्रमांक 397/2024 दर्ज किया गया था. उस पर भारतीय न्यायतंत्र संहिता (BNS) की धारा 331(8), 103(2), 309(6), 310(3), 317(3) और आर्म्स एक्ट की धारा 25(1A), 1(B), 27 के तहत मामला दर्ज है. इस केस में एक सट्टेबाज मिथुन चक्रवर्ती की हत्या कर दी गई थी. कुल पांच आरोपी थे, जिनमें से तीन अभी भी फरार हैं. आरोपी की अग्रिम जमानत को कोलकाता हाईकोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी घटना के बाद से फरार था और पिछले दो महीने से लोनावला में एक निर्माण स्थल पर मजदूरी कर रहा था. 1 जनवरी 2025 को वह खेरवाड़ी, मुंबई में आकर रहने लगा था. इस सफल ऑपरेशन को यूनिट 1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कांबले, पुलिस निरीक्षक रविंद्र मंजारे, एपीआई जितेंद्र शेडगे, पुलिस कांस्टेबल विनोद भाडले, दीपक खेड़कर और धर्मेंद्र जुवटकर ने अंजाम दिया. पश्चिम बंगाल पुलिस को सूचित कर दिया गया है और एक टीम आरोपी को कस्टडी में लेने मुंबई पहुंच रही है.