scorecardresearch
 

मुंबई कांग्रेस प्रमुख का सचिन पर निशाना, पूछा- क्या आप बीजेपी के भारत रत्न हैं?

मुंबई कांग्रेस प्रमुख जगताप ने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और अनुपम खेर जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि पेट्रोल के दाम में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी पर किसी ने ट्वीट नहीं किया.

Advertisement
X
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जगताप बोले- राजनीतिक टकराव से बचना चाहिए
  • उद्धव सरकार ने ट्वीट की जांच के आदेश दिए हैं

किसान आंदोलन के समर्थन और विरोध को लेकर सियासत जोरों पर है. इस मसले को लेकर विदेशी हस्तियों के दखल पर सचिन तेंदुलकर समेत कई शख्सियतों ने देश को एकजुट रहने का संदेश दिया था, लेकिन भारत रत्न और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पर चौतरफा वार हो रहा है. अब मुंबई कांग्रेस के प्रमुख ने सचिन पर सवाल खड़े किए हैं. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने लता-सचिन जैसी हस्तियों के ट्वीट्स की जांच करने का बात कही थी. 

Advertisement

बुधवार को मुंबई कांग्रेस के प्रमुख भाई जगताप ने पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के जवाब के लिए पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत रत्न एक बहुत बड़ा सम्मान है. हमें उस पर गर्व है. किसानों के विरोध में ट्वीट करने वाले लोग भारत रत्न के कद में नहीं हैं. हमारे भारत रत्न ने ट्वीट किया. उन्हें राजनीतिक टकराव से बचना चाहिए. क्या वो बीजेपी के भारत रत्न हैं?

जगताप ने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और अनुपम खेर जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि पेट्रोल के दाम में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी पर किसी ने ट्वीट नहीं किया. उन्होंने कहा कि सदी के महानायक ने 2013 में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर ट्वीट किया, जब कीमत 63 रुपये प्रति लीटर थी. अब वो ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं?

Advertisement

बता दें कि किसान आंदोलन के समर्थन में विदेशी हस्तियों के ट्वीट के बाद पिछले दिनों विदेश मंत्रालय ने इस पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद बॉलीवुड और खेल से जुड़े कई सेलेब्स ने भारत की एकता को दर्शाते हुए ट्वीट किए थे. इन सबके बीच उद्धव सरकार ने ट्वीट की जांच कराने के आदेश दिए हैं. इंटेलिजेंस विभाग इस मामले की जांच करेगा. साथ ही इस तरह के ट्वीट के पीछे भाजपा द्वारा बनाए गए दबाव की पड़ताल होगी. 

कांग्रेस के सोशल मीडिया टीम अभियान पर जगताप ने कहा कि हमारा लक्ष्य 5 लाख लोगों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ने का है. अभियान के तहत मिस्ड कॉल देकर नामांकन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 50,000 वॉलंटियर्स का साक्षात्कार लिया जाएगा और वे पूर्णकालिक आधार पर कांग्रेस का हिस्सा बनना चाहते हैं तो उन्हें अन्य पद भी दिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement