scorecardresearch
 

केजरीवाल को मुंबई से मिला 91 लाख रुपये का चंदा

मुंबई में बीस हजारी डिनर अरविंद केजरीवाल को लाखों दे गया. आम आदमी पार्टी के लिए चंदा जुटाने की मुहिम में डिनर पार्टी की मेजबानी करने वाले अरविंद केजरीवाल को मुंबई से 91 लाख रुपये मिले.

Advertisement
X
मुंबई में केजरीवाल की डिनर पार्टी
मुंबई में केजरीवाल की डिनर पार्टी

मुंबई में बीस हजारी डिनर अरविंद केजरीवाल को लाखों दे गया. आम आदमी पार्टी के लिए चंदा जुटाने की मुहिम में डिनर पार्टी की मेजबानी करने वाले अरविंद केजरीवाल को मुंबई से 91 लाख रुपये मिले.

Advertisement

मुंबई में मिले 91 लाख रुपये से उत्साहित आम आदमी पार्टी का अगला फंड जुटाओ अभियान बेंगलुरू में होगा. दरअसल दिल्ली में 'आप' की चिन्ता बीजेपी है, जिसके पास न तो फंड की कोई कमी है और ब्रांड की दिक्कत, क्योंकि ब्रांड के रूप में तो साक्षात मोदी मौजूद हैं. बीजेपी आप के फंड जुटाने की मुहिम का मजाक भी उड़ा रही है.

मुंबई की डिनर पार्टी में थोड़ा हंगामा भी हुआ. पार्टी के ही कुछ वॉलंटियर्स ने आरोप लगाए कि उन्हें पार्टी में घुसने नहीं दिया गया.

मुंबई के डिनर में ज्यादातर लोग व्यवसायी थे. कुछ हीरा के व्यापारियों और फिल्म निर्देशकों ने भी इसमें हिस्सा लिया था. 'आप' की महाराष्ट्र इकाई का लक्ष्य अगले दो महीनों में 5 करोड़ रुपये जुटाना है. लोकसभा चुनाव में जब अरविंद केजरीवाल ने पहली बार बीस हजारी डि‍नर का आयोजन किया था तब सवाल उठे थे कि ऐसे डिनर देने वाले आम आदमी को क्या देंगे.

Advertisement
Advertisement