scorecardresearch
 

महाराष्ट्र पहुंची EC की टीम, विधानसभा चुनाव की तैयारियों की करेगी समीक्षा

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा आज महाराष्ट्र में हैं. उनके साथ दो चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्र भी हैं. चुनाव आयोग की टीम महाराष्ट्र के अधिकारियों से मुलाकात करेगी और विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी.

Advertisement
X
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (फाइल फोटो- एएनआई)
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (फाइल फोटो- एएनआई)

Advertisement

  • महाराष्ट्र में जल्द होगा विधानसभा चुनाव का ऐलान
  • महाराष्ट्र के दौरे पर चुनाव आयोग की टीम

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा आज महाराष्ट्र में हैं. उनके साथ दो चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्र भी महाराष्ट्र दौरे पर हैं. चुनाव आयोग की टीम महाराष्ट्र के अधिकारियों से मुलाकात करेगी और विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी. माना जा रहा है कि आयोग की टीम जैसे ही दिल्ली लौटेगी, उसके तुरंत बाद चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा.

चुनाव आयोग मतदाता सूची, पोलिंग बूथ, सुरक्षा, निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती जैसे मुद्दों पर राज्य के अधिकारियों से बातचीत करेगी. महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टियां भी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी कर रही है. शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की घोषणा कर दी है और ऐलान किया है कि दोनों पार्टियां 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

Advertisement

इधर बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन तो तय है, लेकिन सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी आधे से ज्यादा सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी 160 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है. लेकिन शिवसेना राज्य में जूनियर पार्टनर बनने को तैयार नहीं है.

पांच साल तक शासन करने के बाद बीजेपी के सामने सत्ता में वापसी की चुनौती है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का दावा है कि वे राज्य में अपने काम और केंद्र में नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व के दम पर एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाएंगे.

Advertisement
Advertisement