scorecardresearch
 

एटीएस ने बरामद किए महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा से हथियार

महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की पुणे शाखा ने महाराष्ट्र कर्नाटक सीमा पर एक कार्बाइन और कारतूस से भरी तीन पिस्तौल बरामद कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X

महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की पुणे शाखा ने महाराष्ट्र कर्नाटक सीमा पर एक कार्बाइन और कारतूस से भरी तीन पिस्तौल बरामद कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

एटीएस के इंस्पेक्टर भानुप्रताप बार्गे ने मंगलवार को बताया कि मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुणे पुलिस की टीमों ने म्हाइसल मिरज रोड पर दो दिन पहले जाल बिछाकर सुनील वमन भोसले (26) और शाहरुख महमूद सांडे (20) को गिरफ्तार किया.

बरामद किए गए हथियारों की कीमत करीब चार लाख रुपये है.

Advertisement
Advertisement