महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की पुणे शाखा ने महाराष्ट्र कर्नाटक सीमा पर एक कार्बाइन और कारतूस से भरी तीन पिस्तौल बरामद कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
एटीएस के इंस्पेक्टर भानुप्रताप बार्गे ने मंगलवार को बताया कि मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुणे पुलिस की टीमों ने म्हाइसल मिरज रोड पर दो दिन पहले जाल बिछाकर सुनील वमन भोसले (26) और शाहरुख महमूद सांडे (20) को गिरफ्तार किया.
बरामद किए गए हथियारों की कीमत करीब चार लाख रुपये है.