scorecardresearch
 

बेटी के दोस्तों को घर बुलाती थी महिला, 61 साल के पति ने रोका तो तेल छिड़ककर किया आग के हवाले

महाराष्ट्र के कल्याण में एक महिला अपनी बेटी के दो दोस्तों को अक्सर घर बुलाती थी. इस पर जब उसके 61 साल के पति ने आपत्ति जताई तो महिला ने उन दोनों के साथ मिलकर पति को आग के हवाले कर दिया. पड़ोसियों ने जैसे तैसे पीड़ित को बचाकर अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित का कहना है कि पत्नी मेरी पेंशन भी हड़पना चाहती थी.

Advertisement
X
बेटी के दो दोस्तों को घर बुलाती थी महिला. (Representational image)
बेटी के दो दोस्तों को घर बुलाती थी महिला. (Representational image)

महाराष्ट्र के कल्याण शहर में एक महिला ने अपने 61 साल के पति को पेंशन के पैसों के लिए आग के हवाले कर जान से मारने की कोशिश की. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला कल्याण शहर का है. यहां 61 वर्षीय शख्स का उसकी पत्नी के साथ पेंशन के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस का कहना है कि महिला की बेटी के दो दोस्त अक्सर उसके घर आते जाते रहते थे. इसको लेकर महिला के पति ने आपत्ति जताई, और दोनों युवकों के घर आने से मना कर दिया.

इस बात को लेकर महिला और ज्यादा खफा हो गई. इसके बाद महिला ने बेटी के दो दोस्तों के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली. उसने अपने पति की पेंशन के लिए पति की हत्या करने का प्लान बनाया.

8 दिसंबर की रात की गई जिंदा जलाने की कोशिश

पुलिस का कहना है कि महिला ने 8 दिसंबर की रात अपनी बेटी के दोनों दोस्तों को बुला लिया. इसके बाद उन दोनों ने महिला के पति पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया और महिला ने आग लगा दी. इसके बाद पीड़ित चीखने चिल्लाने लगा तो पड़ोसियों ने आकर देखा. उन्होंने तुरंत जैसे तैसे आग बुझाई और पीड़ित को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी.

Advertisement

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, अभी तक आरोपी नहीं हो सके गिरफ्तार

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ की. पुलिस ने महिला के खिलाफ दो अन्य लोगों की मदद से अपने 61 वर्षीय पति को आग लगाकर मारने की कोशिश करने का केस दर्ज किया है. इस मामले के दो अन्य आरोपी पीड़ित की बेटी के दोस्त हैं. अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

अस्पताल में भर्ती पीड़ित ने पुलिस को क्या-क्या बताया?

पुलिस ने अस्पताल में भर्ती पीड़ित के बयान दर्ज किए, जिसमें उसने कहा कि पत्नी उसकी मासिक पेंशन और दोनों युवकों के बार-बार घर आने पर आपत्ति को लेकर बहस करती थी. पीड़ित ने कहा कि बीते दिनों उसने पुलिस से शिकायत कर कहा था कि दोनों युवकों से उसकी जान को खतरा है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. (PTI)

Live TV

Advertisement
Advertisement